Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

मेडिकल डिवाइस पार्क में नामी कंपनी ने की पार्टनरशिप, जानें क्या है पूरा प्लान ?

Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में नामी कंपनी पार्टनरशिप करेगी. पैनेशिया मेडिकल टेक कंपनी मेडिकल डिवाइस पार्क में अपने अनुभव साझा करेगी. मंगलवार को यीडा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने मेडिकल डिवाइस पार्क का दौरा किया.

Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में नामी कंपनी पार्टनरशिप करेगी. पैनेशिया मेडिकल टेक कंपनी मेडिकल डिवाइस पार्क में अपने अनुभव साझा करेगी. मंगलवार को यीडा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने मेडिकल डिवाइस पार्क का दौरा किया. उनके साथ एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फाॅर मेडिलक डिवाइसेज के कार्यकारी निदेशक प्रवीण मित्तल मौजूद रहे.

प्रमुख कंपनी है पैनेशिया

पैनेशिया मेडिकल टेक कंपनी, फार्मास्यूटिकल्स विभाग की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना के प्रमुख लाभार्थियों में से एक है, उसने अपने मजबूत और स्वदेशी निर्माण ढांचे का प्रदर्शन किया.

---विज्ञापन---

स्वदेशी क्षमता और वैश्विक पहचान

3.5 एकड़ परिसर में उपकरणों के सभी घटकों का निर्माण इन-हाउस किया जाता है, जो ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति कंपनी समर्पित है. कंपनी वर्तमान में 19 देशों को अत्याधुनिक इमेजिंग और कैंसर केयर उपकरणों की आपूर्ति कर रही है तथा 450 से अधिक कुशल पेशेवरों को रोजगार देती है.

---विज्ञापन---

मेडिकल डिवाइसेज पार्क की बढ़ती संभावना

350 एकड़ में विकसित यह पार्क आगामी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) के बिल्कुल निकट स्थित है, जिससे लॉजिस्टिक और निर्यात संभावनाओं को बड़ा लाभ मिलेगा. निवेश व आवंटन मेडिकल डिवाइसेज सेक्टर में लगभग 1300 करोड़ के अनुमानित निवेश के साथ पार्क अब तक 101 कंपनियों को भूमि आवंटित कर चुका है.

ये भी पढ़ें: नोएडा की आम्रपाली जोडिएक सोसायटी की लिफ्ट में फंसे सात बच्चे, 10 महीने से सर्विस लिफ्ट खराब


Topics:

---विज्ञापन---