Akash Anand News: बसपा प्रमुख मायावती ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में पुनः शामिल करवाया था। उन्होंने आकाश को पार्टी का चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर भी बनाया था। अब उनके इस निर्णय के बाद मायावती का ये मानना है की आकाश की वापसी से कुछ लोगों में बेचैनी है। आज मायावती ने कहा कि बसपा ही देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो बहुजन हित और अम्बेडकरवादी है। पार्टी में हमेशा से ही पार्टी हित का ध्यान रखते हुए लोगों को निकाला भी जाता रहा है और पश्चाताप के बाद उनकी वापसी भी होती रही है।
पार्टी को उम्मीद कि आकाश अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे
मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि बसपा को उम्मीद है की आकाश अम्बेडकर और काशीराम की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे और अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन करेंगे। यही नहीं, मायावती ने फिर साफ किया कि अवसरवादी और स्वार्थी लोगों की पार्टी को कोई जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें-Elon Musk के पिता के भारत दौरे का मकसद आया सामने, अयोध्या राम मंदिर के भी करेंगे दर्शन
विपक्ष पर भी सीधा आरोप
मायावती ने बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब लोगों को सावधान रहना होगा क्योंकि इन दलों के सहारे भले ही स्वार्थी नेता बरसाती मेंढक बनकर विधायक, सांसद या मंत्री बन जाएं लेकिन ये लोग समाज का भला नहीं कर सकते। इससे उनका संकेत साफ है की मायावती अब पूरी तरह दलित और पिछड़ों के बीच यह संदेश देना चाहती हैं कि अम्बेडकर की असली अनुयायी सिर्फ बसपा ही है।