TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

पटरी पार करते समय गिरी महिला के ऊपर से निकली ट्रेन, वीडियो में देखें चमत्कार

यूपी के मथुरा में एक महिला ट्रेन के नीचे से पटरी पार कर रही थी। इस दौरान अचानक ट्रेन चल पड़ी। ऐसे में महिला ट्रेन और पटरी के बीच फंस गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Woman Trapped under Train
मथुरा से लाल कृष्ण की रिपोर्ट। Woman Trapped under Train: यूपी के मथुरा में रेलवे स्टेशन पर एक चमत्कारिक घटना हो गई। एक महिला ट्रेन के नीचे से पटरी पार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अचानक ट्रेन चल पड़ी। इस दौरान प्लेटफाॅर्म पर मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। हालांकि इस दौरान महिला को खरोंच तक नहीं आई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सोमवार की सुबह करीब 11 बजे मालगाड़ी आगरा की ओर रवाना हो रही थीं इस दौरान दो महिलाएं प्लेटफाॅर्म संख्या 2 से 1 पर जाने के लिए मालगाड़ी के नीचे से गुजरने का प्रयास कर रही थीं। इनमें से एक महिला जैसे ही मालगाड़ी के नीचे घुसी, ट्रेन अचानक चल पड़ी। इसके बाद प्लेटफाॅर्म पर मौजूद लोग चिल्लाने लगे।

घटना का वीडियो हो रहा वायरल

दूसरी महिला और आसपास खड़े लोग जोर-जोर से गाड़ी को रोकने के लिए चिल्लाने लगे, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। इस दौरान महिला बिना हिले पटरियों पर लेटी रही। प्लेटफाॅर्म पर खड़े लोग महिला के साथ कुछ अनहोनी ना हो इसलिए ईश्वर से प्रार्थना करने लगे। गाड़ी के गुजरने के बाद महिला खड़ी होकर प्लेटफाॅर्म तक पहुंची। इस दौरान मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों और वेंडरों ने बताया कि मथुरा जंक्शन का पुराना फुट ओवर ब्रिज बंद हो चुका है, जिसके कारण लोग पटरियों से ही पार कर रहे हैं। फुट ओवर ब्रिज को मुड़िया मेला के दौरान मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया। फिलहाल रेलवे अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया है। ये भी पढ़ेंः नवविवाहिता को देहव्यापार के लिए करता था मजबूर, कोर्ट ने मामले में दिया बड़ा आदेश

जानें क्या बोले अधिकारी

रेलवे के पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया महिला गाड़ी के नीचे आ गई थी, लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई। गश्त के दौरान महिला की तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। घटना को लेकर गंभीर चिंता जताई गई है। फिलहाल इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ये भी पढ़ेंः गोरखपुर पहुंची संवैधानिक अधिकार यात्रा, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोले- ‘BJP में कुछ विभीषण नहीं होते तो 43 सीट नहीं हारते’


Topics:

---विज्ञापन---