TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

आशिक को पिटता देख विवाहिता बोली- कोई पत्थर से न मारे मेरे…, फिर पति ने भी कह दिया- जा… जी ले अपनी जिंदगी

Husband Beats Wife’s Lover: 70 के दशक में आई फिल्म ‘लैला-मजनू’ तो आप सभी ने देखी होगी। उसका गाना… कोई पत्थर से न मारे दीवाने को…। अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया से सामने आया है। विवाहित महिला से मिलने के लिए उसका प्रेमी घर पहुंच गया। ससुराल वालों ने रंगेहाथ पीटा […]

Husband Beats Wife's Lover: 70 के दशक में आई फिल्म 'लैला-मजनू' तो आप सभी ने देखी होगी। उसका गाना... कोई पत्थर से न मारे दीवाने को...। अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया से सामने आया है। विवाहित महिला से मिलने के लिए उसका प्रेमी घर पहुंच गया। ससुराल वालों ने रंगेहाथ पीटा तो विवाहिता गिड़गिड़ाने लगी। पत्नी को इस हाल में देख पति भी पसीज गया और सर्व समाज के सामने बड़ा फैसला ले लिया। बोल दिया कि जा जी ले अपनी जिंदगी...। मामला पूरे इलाके में चर्चाओं का विषय बन गया है।

शादी होने के बाद भी प्रेमी को भुला न पाई

जानकारी के मुताबिक मामला देवरिया जिले के बरियारपुर का है। बताया गया है कि एक महिला का शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान महिला की दूसरे शख्स के साथ शादी हो गई, लेकिन शादी के बाद महिला अपने प्रेमी को भुला न पाई। दोनों ने अपने प्यार का दीया जलाए रखा। चोरी-छिपे दोनों मिलते रहे। हाल ही में प्रेमी महिला से मिलने के लिए पहुंच गया। यह भी पढ़ेंः कौन हैं Cassandra Mae Spittmann, जिनका PM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र?, सामने आया VIDEO

ससुरालवालों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा

शख्श जैसे ही अपनी शादीशुदा प्रेमिका के पास पहुंचा तो ससुराल वालों ने दोनों को कमरे में रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी की जमकर पिटाई लगाई। प्रेमी को पिटता देख विवाहिता अपने प्रेमी से बिनती करने लगी। उसकी जान की भीख मांगने लगी। पति के पैर पकड़ लिया। ये देख पति की नफरत दया में बदल गई। उसने पत्नी को उठाया और परिवारव समाज के सामने बड़ा फैसला ले लिया।

पति ने बुलाए प्रेमी के घरवाले

विवाहिता के पति ने प्रेमी के घरवालों को बुलाया। घर में पंचायत हुई। प्रेमी और विवाहिता से उनकी रजामंदी पूछी गई। जैसे ही दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने की बात जाहिर की वैसे ही पति ने दोनों की शादी कराने का प्रस्ताव रथा। इसके बाद पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करा दी। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं की गई है। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---