TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Mahakumbh 2025 के लिए एडवाइजरी जारी, जानें किन गाड़ियों पर कब तक रहेगा प्रतिबंध?

Mahakumbh 2025 Advisory: प्रयागराज प्रशासन ने 26 फरवरी को महाकुंभ के अंतिम स्नान के लिए खास प्रसाशन ने खास योजना तैयार की है। घर से निकलने से पहले देखिए ताजा एडवाइजरी।

Mahakumbh 2025 Advisory: महाकुंभ 2025 का आखिरी दिन 26 फरवरी है, जिसके लिए श्रद्धालुओं ने प्रयागराज पहुंचना शुरू कर दिया है। पिछली बार संगम पर भगदड़ मचने के बाद इस बार प्रशासन सख्त हो गया है। इस बार पहले से ही महाकुंभ मेला क्षेत्र के लिए गाड़ियों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जारी की गई एडवाइजरी आज से 27 फरवरी सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी। जानिए मेला क्षेत्र में कौन सी गाड़ियां जा सकती हैं और कौन सी गाड़ियां बैन रहेंगी? महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद प्रसाशन ने कई बदलाव किए थे। इस दौरान, उन सभी VVIP पास को भी रद्द कर दिया गया था, जिनके जरिए गाड़ियां मेला क्षेत्र में जा रही थीं। पास रद्द करके पूरे एरिया को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया था।

किन गाड़ियों को मिलेगी एंट्री?

महाकुंभ मेले में आखिरी दिन से पहले भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। 26 फरवरी को मेला समाप्त हो रहा है, जिसको देखते मेला क्षेत्र के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके मुताबिक, आज सुबह 8 बजे से लेकर 27 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेला क्षेत्र में सभी गाड़ियों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान केवल प्रशासनिक और चिकित्सीय सुविधा देने वाली गाड़ियों को अंदर जाने की परमिशन दी जाएगी। ये भी पढ़ें: मां को घर में बंद कर महाकुंभ गया बेटा, भूख से 4 दिन में महिला की ऐसी हुई हालत…हॉस्पिटल में कराया भर्ती

गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा

शहर में आने वाली गाड़ियों को सीधे पार्किंग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। जो गाड़ियां दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से शहर में पहुंच रही हैं, उनको धूमनगंज और नेहरू पार्क पार्क कराया जा रहा है। इसके अलावा, परेड ग्राउंड, सीएमपी डिग्री कॉलेज, हिंदू हॉस्टल और मुस्लिम हॉस्टल में गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा दी जा रही है। यह सभी क्षेत्र मेला ग्राउंड के आसपास में ही हैं।

रेलवे ने भी किए खास इंतजाम

15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ मच गई थी। जिससे सबक लेते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहले से ज्यादा आरपीएफ और रेलवे पुलिस तैनात की गई है। अब बिना टिकट यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की इजाजत नहीं है। इसके अलाव, स्टेशन पर आरक्षित और अनारक्षित यात्रियों के लिए अलग-अलग एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। गेट नंबर 12 से अनारक्षित टिकट वाले एंट्री ले सकते हैं, इससे काफी हद तक भीड़ कंट्रोल होगी। नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास कुछ विश्राम स्थल बनाए गए हैं। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर और इंक्वायरी सेंटर बनाए गए हैं। ये भी पढ़ें: घर बैठे महाकुंभ में ‘डिजिटल स्नान’, अनोखा स्टार्टअप बताने वाले शख्स का वीडियो वायरल


Topics:

---विज्ञापन---