Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ASP के बेटे को SUV से रौंदने वाले आरोपी गिरफ्तार, रेस लगाने के चक्कर में चली गई मासूम की जान

Lucknow ASP Son Car Accident: दोनों आरोपी जी 20 रोड पर सुबह एसयूवी से रेस लगा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ।

lucknow asp shweta srivastava son crushed by SUV Accused Arrested
Lucknow ASP Son Car Accident: लखनऊ में एडिशनल एसपी के बेटे को एसयूवी से रौंदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस के अनुसार, पुलिस ने सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपी सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है, जबकि देवश्री वर्मा इंजीनियरिंग स्टूडेंट है। दोनों की गिरफ्तारी गैर इरादतन हत्या के मामले में हुई। अब पुलिस दोनों को रिमांड पर लेगी।

एसयूवी से लगा रहे थे रेस

इसके साथ ही पुलिस ने सफेद कलर की एसयूवी UP 32 NT 6669 बरामद कर ली है। एसयूवी कानपुर के ज्वैलर अंशुल वर्मा की बताई जा रही है। अंशुल वर्मा आरोपी देवश्री के चाचा हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपी जी 20 रोड पर सुबह एसयूवी से रेस लगा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से एसयूवी और आरोपियों की पहचान की।

स्केटिंग करके घर लौट रहा था 10 साल का मासूम

जानकारी के अनुसार, सार्थक के पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बाराबंकी रामनगर से सपा से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। बता दें कि मंगलवार सुबह एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की एक्सीडेंट में मौत हो गई। उनके 10 साल के बेटे नैमिश को गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी थी। मासूम स्केटिंग की प्रैक्टिस करने के बाद घर लौट रहा था। टक्कर के बाद उसकी मौके पर मौत हो गई। मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि मृतक बच्चे की मां श्वेता श्रीवास्तव एएसपी हैं। इससे पहले वह एसआईटी में तैनात थी। मृतक बच्चे की मां श्वेता श्रीवास्तव एएसपी हैं। इससे पहले वह एसआईटी में तैनात थीं।


Topics:

---विज्ञापन---