Lucknow AQI dangerous level: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हवा जहरीली हो चुकी है. AQI की अधिकारिक ऐप पर रात साढ़े 10 बजे लखनऊ का AQI 401 पर पहुंच गया, जोकि खतरनाक स्तर है और यह स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़े बताते हैं कि सुबह से ही लखनऊ की हवा की ‘खराब’ श्रेणी की थी, जोकि रात को खतरनाक स्तर पर पहुंच गई. कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी घट कर 10 मीटर तक रह गई है. तापमान भी 10 डिग्री तक आ गया है. हेल्थ विशेषज्ञों ने ऐसे मौसम में लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह देते हैं, क्योंकि खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी हवा में सांस लेने में कठिनाई और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 9 बजे के बाद ही खुलेंगे, डीएम ने जारी किया आदेश
---विज्ञापन---
कल कैसी रहेगी लखनऊ की हवा?
लखनऊ में हवा की गुणवत्ता (AQI) के 18 दिसंबर को भी 'बेहद खराब' (Very Poor) से 'गंभीर' (Severe) श्रेणी में रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 180 से 200 के आसपास रह सकता है. कुछ इलाकों में दोबारा 400 के पार पहुंच सकता है. घने कोहरे और खराब हवा के कारण सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन महसूस हो सकती है, इसलिए बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें. सुबह के समय घने कोहरे के कारण प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक (लगभग 190-200) रहने का अनुमान है, जबकि दोपहर में इसमें थोड़ी गिरावट आ सकती है.
---विज्ञापन---
लखनऊ में कल कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की वेबसाइट IMD के अनुसार 18 दिसंबर को भी लखनऊ के लोगों को राहत मिलने की संभावना नहीं है. घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे के साथ प्रदूषण से हालात और गंभीर हो जाते हैं. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है. मौसम वैज्ञानिक मानते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरप्रदेश के शहरों में कोहरा पड़ रहा है. कानपुर क्षेत्र और हालात और चिंताजनक हैं. लखनऊ और आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, आपस में टकराने से 8 बसों और 3 कारों में लगी आग, 13 लोगों की मौत