---विज्ञापन---

हारी हुई सीटों पर बीजेपी का बडा प्लान, बसपा मे सेंधमारी के साथ की शुरुआत

Lok sabha election 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी उन सीटों पर फोकस है, जिन सीटों पर साल 2019 में वह चुनाव हार गई थी। ऐसे में पार्टी उन सीटों पर वोट समीकरण अपने हक में करने की हर जुगत लगा रही है। इसी कड़ी में अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से बीएसपी के सांसद रितेश पांडेय को भाजपा में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में और लोग भ्रीबीजेपी में शामिल होंगे।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 25, 2024 22:37
Share :
bjp plan for 2024 lok sabha election

Lok sabha election 2024 (मानस श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना काम शुरु कर दिया है। इसकी शुरुआत बहुजन समाज पार्टी में सेंधमारी के साथ हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने आज यूपी के अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से बीएसपी के सांसद रितेश पांडेय को भाजपा मे शामिल कर लिया। अब जल्द ही रितेश पांडेय को बीजेपी अंबेडकरनगर से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर सकती है। खबर है कि ये मिशन अभी पूरा नही हुआ है कुछ और बसपा सांसद भी बीजेपी के संपर्क में है।

मायावती को थी जानकारी?

बसपा सुप्रीमो मायावती बीजेपी के इस प्लान को पहले ही भांप चुकी थीं। इसलिये उन्होंने कुछ समय पहले ही रितेश पांडेय से दूरी बना ली थी। रितेश पांडेय के बीजेपी मे शामिल होने से पहले ही मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि क्या स्वार्थी लोगों को टिकट दिया जाना चाहिए। ऐसे लोग जो जनता का ध्यान न रखकर निजी फायदे में इधर उधर भटक रहे है। बता दें साल 2019 में सपा और बसपा गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में 10 लोकसभा सीटें जीती थीं, जिनमें से अंबेडकरनगर भी एक सीट है।

हारी हुई 14 सीटों पर नजर

दरअसल, यूपी मे मिशन 80 के लक्ष्य को लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी बीते छह महीनों से उन 14 सीटों पर जीतने का प्लान बना रही जो वह पिछले चुनाव में हार गई थी। बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की अगुवाई में रणनीतिकारों का एक बडा वर्ग इस पर काम लगाया गया है। हारी हुई इन सीटों पर जातीय समीकरण साधने के साथ उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हो रहा है। अनुमान है कि जल्द बसपा से कुछ और बड़े नाम बीजेपी में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: Ritesh Pandey ने ‘चिट्ठी बम’ फोड़ा

First published on: Feb 25, 2024 10:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें