Amethi Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने मंगलवार को राहुल गांधी और उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने जनता को वाड्रा से सावधान रहने की सलाह दी थी। इसके एक दिन बाद ही बुधवार को अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लग गए।
क्या बोली थीं स्मृति ईरानी
जगदीशपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान ईरानी ने कहा था कांग्रेस के कार्यकर्ता पहले साले साहब (राहुल गांधी) को मांग रहे थे और अब जीजा जी (रॉबर्ट वाड्रा) की मांग कर रहे हैं। जीजा जी आएंगे, उनकी नजर जगदीशपुर है। जीजा जी आएं तो बाग के कागज छिपा लेना, घर के कागज भी छिपा लेना। बता दें कि कांग्रेस ने अमेठी से अभी प्रत्याशी तय नहीं किया है।
'चाहे जीजा हो या साला...'
उल्लेखनीय है कि अमेठी लोकसभा सीट एक समय में कांग्रेस की गढ़ हुआ करती थी, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराकर जीत दर्ज की थी। इस बार कांग्रेस ने अभी तक यहां अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि चाहे जीजा हो या साला, अमेठी का हर वोटर है मोदी का मतवाला।