---विज्ञापन---

अतीक की तरह माफिया डाॅन बनना चाहता था… कंडक्टर पर हमला करने वाले लारेब का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने

lareb hashmi bus conductor attacker Latest Update: बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाले लारेब हाशमी से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार वह पाकिस्तानी कट्टरपंथी रिजवी का समर्थक था।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 27, 2023 12:19
Share :
lareb hashmi bus conductor attacker Latest Update
lareb hashmi bus conductor attacker Latest Update

lareb hashmi bus conductor attacker Latest Update: यूपी के प्रयागराज में बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाले बीटेक के छात्र लारेब हाशमी का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि कैसे उसका झुकाव कट्टरपंथ की ओर हो गया। इतना ही नहीं वह यूपी के माफिया अतीक अहमद को अपना आदर्श मानता है। उसने बताया कि अतीक की मौत के बाद उसे बड़ा सदमा लगा। वह आगे चलकर अतीक की तरह बनना चाहता था।

लारेब अतीक से इतना प्रभावित था कि वह उसी की तरह ही पैसा कमाकर पावर हासिल करना चाहता था। इसके अलावा वह पाकिस्तानी कट्टरपंथी नेता खादिम रिजवी की सोच पर चलने लगा था। वह रोजाना खादिम के भाषणों को सुनता था। उसने बताया कि पैगंबर के खिलाफ कंडक्टर की टिप्पणी के बाद उसे वह मौत के घाट उतारना चाहता था। बता दें कि फिलहाल बस कंडक्टर का इलाज चल रहा है। हमला करने के बाद लारेब ने वीडियो बनाकर पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था। प्रयागराज पुलिस ने एनकाउंटर के बाद लारेब को अरेस्ट कर लिया।

---विज्ञापन---

News24 Whatsapp Channel

अतीक को फाॅलो करने लगा था

कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाले लारेब ने बताया कि अतीक की राह पर चलकर बेशुमार दौलत जुटाना चाहता था। उसने अपने सिर पर अतीक की तरह ही सफेद कपड़ा बांधना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसने पुलिस की पूछताछ में कबूला कि हमें पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है। मुझे पैगंबर पर टिप्पणी करने वाले कंडक्टर से बदला लेना था जो कि मैंने ले लिया।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/DefenderLaVerda/status/1729017997589914018

जांच में जुटी एटीएस और आईबी

लारेब ने बताया कि वह पाकिस्तानी कट्टरपंथी खादिम रिजवी का बड़ा फाॅलोवर रहा है। वह रिजवी की तकरीरों को रोजाना सुनता था। कट्टरपंथी विचारधारा के कारण ही उसने कंडक्टर पर हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया। वहीं लारेब के पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह कोई बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था। पूछताछ में खुलासा होने के बाद यूपी एटीएस और आईबी ने लारेब के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 27, 2023 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें