---विज्ञापन---

Asad Ahmed Encounter: जानें कौन हैं UP STF के चीफ अमिताभ यश, जिनकी देखरेख में कार्रवाई को टीम ने दिया अंजाम

Asad Ahmed Encounter: माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गुरुवार को मुठभेड़ में मार गिराया। खबरों के मुताबिक, यूपी एसटीएफ की टीम ने एसटीएफ चीफ अमिताभ यश की देखरेख और डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। बता […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 13, 2023 15:50
Share :
amitabh yash, up stf, atique ahmed, Asad ahmad, up encounter, up stf chief

Asad Ahmed Encounter: माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गुरुवार को मुठभेड़ में मार गिराया। खबरों के मुताबिक, यूपी एसटीएफ की टीम ने एसटीएफ चीफ अमिताभ यश की देखरेख और डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि असद प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड था और उस पर पांच लाख रुपये के इनाम था।

अमिताभ यश बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं और आईपीएस-आरआर 1996 बैच के हैं। उन्हें 1 जनवरी, 2021 को पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर प्रमोट किया गया था। उन्हें बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों में अपने मुठभेड़ अभियानों के लिए लंबे समय से जाना जाता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Asad Encounter in Jhansi: झांसी में यूपी STF ने माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को किया ढेर

2007 में अमिताभ यश को बनाया गया था एसएसपी एसटीएफ

मई 2007 में, जब मायावती के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार थी, अमिताभ यश को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया था। उस दौरान यश ने ददुआ के नाम से मशहूर अपराधी शिव कुमार पटेल को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था। महीनों की कोशिशों के बाद अमिताभ यश ने ददुआ को एनकाउंटर में मार गिराया था।

---विज्ञापन---

बता दें कि ददुआ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमाओं के पार अपराध को अंजाम देता था। प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या की सूचना मिलने के बाद अतीक की बहन ने एसटीएफ चीफ अमिताभ यश पर ये आरोप लगाया था कि वे उसके भाइयों का एनकाउंटर करवा सकते हैं।

और पढ़िए – UP News: अतीक के कुनबे में खौफ; एक बहन साबरमती से तो दूसरी बरेली से चल रही है STF काफिले के पीछे-पीछे

विकास दुबे के लिए भी यश ने रचा था चक्रव्यूह

कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर का भी चक्रव्यूह अमिताभ यश ने ही रचा था। पूरे ऑपरेशन में अमिताभ यश का बड़ा रोल था। उन्होंने ही पूरे ऑपरेशन को हैंडल किया था। बता दें कि यूपी एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश को 2019 में कुंभ सेवा मेडल, 2020 में कमेंडेशन डिस्क प्लेटिनम और 2023 में उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 13, 2023 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें