Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने का विरोध करने वाली किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ, जिससे वह घायल हो गईं। किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर हमला करने का आरोप लग रहा है। इस मामले को ममता कुलकर्णी के विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है। इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।
यह घटना प्रयागराज के सेक्टर 8 स्थित कैंप में घटी, जहां किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला किया गया। हिमांगी सखी ने बताया कि वह अपने सेवादारों के साथ कैंप में थीं। इस दौरान लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी 10-12 गाड़ियों में 40-50 लोगों के साथ आईं और उनके हाथों में हॉकी, रॉड, तलवार, फरसा, लाठी-डंडे, त्रिशूल और असलहे थे।
यह भी पढ़ें : ‘अब मैं दूध से घी बन गई हूं’, महामंडलेश्वर बनने के बाद Mamta Kulkarni का बयान
आरोप है कि लक्ष्मी नारायण और उनके लोगों ने हिमांगी सखी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया। फिर उनके साथियों ने उनपर पर जानलेवा हमला। हिमांगी सखी को लात, मुक्के, घूसों और डंडे से बुरी तरह से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हिमांगी सखी ने यह भी बताया कि उनके सेवादार इन लोगों के सामने हाथ-पैर जोड़ते रहे, लेकिन वह नहीं माने और मारपीट करते रहे।
यह भी पढ़ें : Rakhi Sawant का Baba Ramdev पर फूटा गुस्सा, Mamta Kulkarni के सपोर्ट में आई ड्रामा क्वीन
घायल हिमांगी सखी ने 10 लाख रुपये, सोने के आभूषण व जेवरात लूटने का भी आरोप लगाया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस हिमांगी सखी का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं। इस मामले को ममता कुलकर्णी से जोड़ देखा जा रहा है, क्योंकि हिमांगी सखी ने महामंडलेश्वर बनने पर उनका जमकर विरोध किया था। इस मामले में उन्होंने लक्ष्मी नारायण पर हमला बोला था।