Kedarnath Dham : उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज खुल गए। सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के बीच बाबा केदारनाथ के कपाट खोले गए। इस मौके पर 20 क्विंटल से ज्यादा फूलों से बाबा के दरबार को सजा गया।
और पढ़िए – Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड सरकार की तैयारियों का फाइनल राउंड; यात्रियों के रजिस्ट्रेशन का किया जा रहा सत्यापन
जिस वक्त मंदिर के कपाट खोले गए उस समय वहां करीब 8,000 श्रद्धालु मौजूद थे। अब अगले छह महीने तक श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।
और पढ़िए – Char Dham Yatra 2023: दिल्ली से चार धाम यात्रा का रूट मैप; हर मंदिर, हर स्थान का है अपना महत्व
आपको बता दें कि इन दिनों केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बीच कपाट खुलने को लेकर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। इस दौरान बाबा केदार के धाम की भव्य छटा देखने को मिली।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें