---विज्ञापन---

Kanpur News: लव एंगल या पैसा? युवक ने गर्लफ्रेंड के स्टूडेंट का क्यों किया मर्डर?

Kanpur Student Murdered Teacher Boyfriend: पुलिस ने बताया कि परिवार को फिरौती की मांग वाला पत्र भी मिला है। लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पत्र पहुंचाने से पहले ही लड़के की हत्या कर दी गई थी।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 31, 2023 16:34
Share :
बार-बार समझाने पर भी नहीं मानी बेटी, तो पिता ने पहले पीटा फिर पिलाया कीटनाशक, मौत

Kanpur Student Murdered Teacher Boyfriend: उत्तर प्रदेश के कानुपर से एक दसवीं के छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। यहां पर उसकी टीचर के प्रेमी ने कथित तौर पर उसका मर्डर कर दिया और लड़के के परिवार को बाद में फिरौती का नोट भेजा। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने दसवीं के छात्र की हत्या क्यों की। बहरहाल, इस मामले में साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता है लेकिन जिस तरह से इस हत्या को अंजाम दिया गया है, उसे समझने पर लव एंगल और पैसों की वजह लगती है।

प्रभात ने कहा- टीचर बुला रही

कानुपर पुलिस ने इस हत्या को लेकर कहा कि कानपुर में एक 17 वर्षीय लड़के की उसके टीचर्स के प्रेमी ने हत्या कर दी, जिसने इसे अपहरण का रूप देने के लिए लड़के के परिवार को फिरौती का नोट भी दिया। पुलिस ने कहा कि 10वीं कक्षा के छात्र को उसकी ट्यूशन टीचर रचिता का प्रेमी प्रभात शुक्ला एक स्टोर रूम में लाया था। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद, पुलिस ने कहा कि लड़का प्रभात का अपने घर से स्टोर रूम तक पीछा करता दिखाई दिया। प्रभात ने उसे बताया कि उसकी टीचर रचिता उसे बुला रही है, इसलिए वह उसका पीछे-पीछे गया। लड़के और प्रभात को एक साथ कमरे में घुसते देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए: असम पुलिस के जवान ने ड्यूटी के दौरान पी शराब, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

प्रभात और रचिता और दोस्त आर्यन गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, करीब 20 मिनट बाद प्रभात तो बाहर आ गया, लेकिन लड़का नहीं निकला। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि उसके बाद कमरे में कोई और नहीं आया। इसके बाद आरोपी अपने कपड़े बदलता है और लड़के के स्कूटर पर बैठकर जाता हुआ दिखाई देता है। पुलिस ने मामले में प्रभात और उसकी प्रेमिका रचिता और उनके दोस्त आर्यन को गिरफ्तार किया है।

---विज्ञापन---

हत्या का मकसद अभी पता नहीं चल पाया

पुलिस ने बताया कि परिवार को फिरौती की मांग वाला पत्र भी मिला है। लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पत्र पहुंचाने से पहले ही लड़के की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कहा कि जांच से पता चला है कि किशोर की हत्या फिरौती मांगने वाले पत्र से पहले की गई थी। फिरौती वाला पत्र हत्या के मामले को बाहर न आने के लिए एक रणनीतिक तौर पर इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि हत्या का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़िए: इश्क चढ़ा परवान और कर दिया गुनाह, बेटी की कातिल बनी मां, कुल्हाड़ी से काटकर कुएं में फेंकी लाश

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 31, 2023 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें