---विज्ञापन---

36 दिन पहले हुई एक छात्र की हत्या, बंगलुरु से आई साइबर एक्सपर्ट ने कराया ऐसा खुलासा कि हैरान रह जाएंगे

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने एक सनसनीखेज हत्याकांड (Ronil Murder Case) का खुलासा किया है। यहां 36 दिन पहले इंटर के एक छात्र रोनिल की हत्या हुई थी। मामला पेचीदा था, इसलिए कानपुर पुलिस ने बंगलुरु से साइबर एक्सपर्ट की एक टीम को बुलाया, जिसके बाद हत्याकांड की […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 8, 2022 13:26
Share :
Deoria

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने एक सनसनीखेज हत्याकांड (Ronil Murder Case) का खुलासा किया है। यहां 36 दिन पहले इंटर के एक छात्र रोनिल की हत्या हुई थी। मामला पेचीदा था, इसलिए कानपुर पुलिस ने बंगलुरु से साइबर एक्सपर्ट की एक टीम को बुलाया, जिसके बाद हत्याकांड की गुत्थी सुलझती चली गई। पुलिस ने रोनिल के हत्यारोपी उसके सहपाठी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

36 दिन पहले झाड़ियों में मिला था रोनिल का शव

घटना करीब 36 दिन पहले की है। कानपुर के श्यान नगर इलाके में इंटर के छात्र रोनिल का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया था। वहीं रोनिल की हत्या के मामले का खुलासा करने के लिए शहर में जगह-जगह कैंडल मार्च और धरना प्रदर्शन हुए थे। कानपुर पुलिस से मांग की गई थी कि वह मामले की सीबीआई जांच के लिए प्रदेश सरकार को पत्र लिखें।

---विज्ञापन---

कानपुर पुलिस ने लिया इनका सहारा

इसी बीच कानपुर पुलिस ने बंगलुरु से साइबर एक्सपर्ट की एक टीम को बुलाया। उनसे कुछ व्हाट्सएप चैट को रिकवर कराया गया। इसके बाद मामला खुलता चला गया। कानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने रोनिल के साथ पढ़ने वाले छात्र विकास यादव ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि रोनिल के साथ उसकी कोचिंग में एक छात्रा पढ़ती थी। जांच में सामने आया है कि छात्रा रोहिन को अपना भाई मानती थी।

आरोपी को अपनी प्रेमी और रोनिल पर शक था

विकास और छात्रा के बीच प्रेम प्रसंग था। इस कारण उसे रोनिल और अपनी प्रेमिका का मिलना-बात करना पसंद नहीं था। उसे शक था कि दोनों के बीच में कुछ और भी है। बताया गया है कि एक बार छात्रा ने रोनिल को राखी बांधते हुए तस्वीर व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगाई थी, लेकिन उसे यकीन नहीं हुआ। आरोप है कि विकास यादव ने 36 दिन पहले रोनिल को श्याम नगर में बुलाया। जहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 08, 2022 01:26 PM
संबंधित खबरें