---विज्ञापन---

अगर तुम मेरे नहीं तो किसी और का भी नहीं होने दूंगी…कहा और लड़के पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

Kanpur One-Sided Love Side Effect: लड़की नशे में थी और बार- बार कह रही थी कि अगर तुम मेरे नहीं हुए तो मैं तुम्हें किसी का नहीं होने दूंगी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Apr 20, 2024 19:52
Share :

Kanpur One-Sided Love Side Effect: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक तरफा प्यार के पागलपन का एक अखोना मामला सामने आया है। कानपुर के सैनपारा में स्थित एक गोदाम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक लड़की ने गोदाम के मालिक पर चाकुयों से हमला कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की माने तो आरोपी लड़की नशे में थी और बार- बार कह रही थी कि अगर तुम मेरे नहीं हुए तो मैं तुम्हें किसी का नहीं होने दूंगी। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

अस्पताल में भर्ती हुआ पीड़ित

बताया जा रहा है कि ये घटना सैनपारा के यशोदा नगर की है। पीड़ित गोदाम के मालिक का नाम मीनाल गुप्ता बताया जा रहा है। लड़की के हमले से मीनाल गुप्ता और उनका एक मजदूर घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायलों को अस्पताल भेजा। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने लड़की को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के PET एग्जाम को लेकर ताजा अपडेट, लड़कियों को इस बार भी फॉलो करने पड़ सकते हैं 3 नियम

गोदाम मालिक को दिल दे बैठी लड़की

पुलिस ने बताया कि मीनाल गुप्ता ड्राई फ्रूट का कारोबारी है। यशोदा नगर में मीनाल गुप्ता ने अपना एक ड्राई फ्रूट गोदाम खोला था, जहां पर वो अक्सर बैठा रहता था। इस दौरान इलाके की एक लड़की का दिल उस पर आ गया। लड़की हमेशा उसे आते-जाते हुए रोक-टोक करती रहती थी, लेकिन मीनाल गुप्ता उस पर ज्यादा ध्यान न देते हुए नजरअंदाज करके आगे चला जाता था। इसके बाद भी लड़की को युवक से प्यार हो गया।

---विज्ञापन---

लड़की ने किया प्यार का इजहार

बताया जा रहा है कि लड़की ने युवक के सामने कई बार अपने प्यार का इजहार किया था, लेकिन मीनाल ने हमेशा उसे मना कर दिया था। मीनाल के बार- बार मना करने के बाद लड़की को गुस्सा आ गया और नशे की हालत में मीनाल के गोदाम पर पहुंच गई। यहां लड़की ने पहले तो कई लोगों के सामने खूब हंगामा किया। उसके बाद गोदाम के मालिक मीनाल का हाथ पकड़ कर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित मीनाल ने लड़की के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत नहीं दी है।

(bobbergdesigns.com)

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 16, 2023 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें