---विज्ञापन---

कानपुर कुशाग्र हत्याकांडः फिरौती वाला लेटर देने गए तो गार्ड पहचान गया था स्कूटी, ऐसे छात्र के हत्यारों तक पहुंची पुलिस

Kanpur Kushagra Murder Case Tuition Teacher Killed Student: कानपुर कुशाग्र हत्याकांड मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया । पुलिस ने कुशाग्र की टीचर और उसके 2 साथियों को अरेस्ट किया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 1, 2023 12:03
Share :
Kanpur Kushagra Murder Case Tuition Teacher Killed Student
Kanpur Kushagra Murder Case Tuition Teacher Killed Student (Pic Credit- Google)

Kanpur Kushagra Murder Case Tuition Teacher Killed Student: कानपुर में 10वीं छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी टीचर को पकड़ा है। पुलिस ने टीचर के साथ ही उसे ब्वाॅयफ्रेंड प्रभात और एक साथी को भी पकड़ा है। फिलहाल कुशाग्र की हत्या के बार परिवार मातम पसरा है। वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार रचिता प्ले ग्रुप से कुशाग्र को पढ़ाने उसके घर जाती थी। जब उसे कुशाग्र को पढ़ाना छोड़ दिया तो उसके छोटे भाई को पढ़ाने लगी। वैसे तो रचिता कई घरों में पढ़ाती थी लेकिन कारोबारी का घर होने से कुशाग्र के घर उसे अच्छी फीस मिलती थी। इसके बाद उसने एक स्कूटी खरीद ली।

---विज्ञापन---

ब्वाॅयफ्रेंड के साथ मिलकर की हत्या

पुलिस के अनुसार टीचर ने अपने मित्र प्रभात और उसके साथी के साथ मिलकर कुशाग्र की हत्या कर दी। प्रभात कुशाग्र को बहाने से अपने साथ ले गया और 30 लाख की फिरौती वाला पत्र कुशाग्र के घर भिजवाने की योजना बनाई और रचिता ने प्रभात को अपनी स्कूटी दे दी। लेटर लेकर वह कुशाग्र के घर के पास पहुंचा तो गार्ड की नजर उस पर पड़ गई। ऐसे में दोनों ने गार्ड को फिरौती वाला लेटर कुशाग्र के घरवालों को देने को कहा।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

इस पर गार्ड को स्कूटी देखकर शक हो गया क्योंकि रचिता इसी स्कूटी से कुशाग्र को पढ़ाने आती थी। इसके बाद पुलिस ने कुशाग्र के अपहरण की जांच शुरू की तो गार्ड की यह स्कूटी वाली कहानी अपहरण वाली कहानी से मैच कर गई। इस बीच रचिता कुशाग्र के मामा से पल-पल की जानकारी ले रही थी।

---विज्ञापन---

गार्ड ने कुशाग्र के मामा को स्कूटी वाली कहानी बताई तो मामा ने रचिता को फोन कर स्कूटी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि स्कूटी मेरे दोस्त के पास है। दोस्त के बारे में पूछने पर रचिता हड़बड़ा गई। जब पुलिस ने पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 01, 2023 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें