TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

रोमांच का दूसरा नाम है ये ‘Jungle Safari’, शेर-हिरण और मगरमच्छ घूमते हैं आसपास, दिल्ली से सिर्फ इतनी है दूरी

Kanpur Jungle Safari: अगर आप घूमने के शौकीन है तो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मे एक से बढ़कर एक ऐसी जगह हैं, जहां आप परिवार या दोस्तों के साथ रोमांचक लम्हों का आनंद उठा सकते हैं। और अगर बात करें प्रकृति प्रेमियों की तो आपके लिए खजाना तैयार है। कानपुर के एलन फॉरेस्ट जू (Allen […]

Kanpur Jungle Safari: अगर आप घूमने के शौकीन है तो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मे एक से बढ़कर एक ऐसी जगह हैं, जहां आप परिवार या दोस्तों के साथ रोमांचक लम्हों का आनंद उठा सकते हैं। और अगर बात करें प्रकृति प्रेमियों की तो आपके लिए खजाना तैयार है। कानपुर के एलन फॉरेस्ट जू (Allen Forest Zoo) में जंगल सफारी (Kanpur Jungle Safari) को करीब पांच महीने के बाद फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।

इस उम्र के पर्यटक के लिए ये ही एंट्री फीस

जानकारी के मुताबिक जंगल सफारी के लिए 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के पर्यटकों की एंट्री फीस 100 रुपये और उससे कम उम्र वालों के लिए 50 रुपये फीस है। बताया गया है कि 10 लोगों के ग्रुप को दो घंटे के लिए इस सफारी में एंट्री दी जाएगी। जंगल सफारी का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक है। इसके बाद इसे बंद कर दिया जाता है। यह भी पढ़ेंः दिल्ली से महज 335 किमी दूर UP में है ये शानदार हनीमून डेस्टिनेशन, गोवा-केरल जाएंगे भूल

शेर, हिरण और मगरमच्छों को करीब से देखें

32 हेक्टेयर में फैली इस जंगल सफारी में शेर, हिरण, मगरमच्छ, स्थानीय और विदेशी पक्षियों समेत कई प्रकार के जानवर देखने को मिलते हैं। करीब 15 साल बाद जनवरी 2022 में इसे आम लोगों के लिए खोला गया था। अगस्त 2022 में सफारी में सांपों की आबादी बढ़ने के कारण परिसर को बंद किया गया था। अब इनकी निगरानी के लिए कुल 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

सांपों की बढ़ती संख्या को देख किया था बंद

चिड़ियाघर के निदेशक केके सिंह ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सफारी का उद्घाटन जनवरी 2022 में हुआ था, लेकिन सांपों के खतरे को देखते हुए इसे अनिश्चित काल के लिए बंद करना पड़ा था। यह भी पढ़ेंः हनीमून कपल के लिए जन्नत से कम नहीं भारत का मिनी स्विट्जरलैंड...

सुरक्षा और नेचर गाइड के साथ भेजे जाएं पर्यटक

केके सिंह ने बताया कि पर्यटकों के हर समूह को एक नेचर गाइड दिया जाएगा, जो उन्हें सुरक्षित रूप से सफारी का भ्रमण कराएगा। गाइड लोगों को जानवरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी देगा। गाइड को सोसाइटी फॉर प्रोटेक्शन ऑफ वाइल्डलाइफ एंड नेचर के समन्वय से रखा गया है। जंगल सफारी क्षेत्र में जाने के लिए पहले से बुकिंग का प्रावधान किया गया है। कानपुर जंगल सफारी दिल्ली से महज 490 किमी दूर है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.