TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Uttar Pradesh: घर में लगी भीषण आग, 3 की गई जान, दिवाली का ‘दीया’ बना काल

UP Kanpur Fire : यूपी के कानपुर में एक घर में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से दंपती और एक हाउस मेड की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दी है। साथ ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कानपुर में भीषण आग।
UP Kanpur Fire : उत्तर प्रदेश के कानपुर से आगजनी की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दिवाली का 'दीया' काल बन गया। घर में लगी भीषण आग में तीन लोगों की जान चली गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। यह घटना कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में स्थित पांडू नगर की है। पांडू नगर के मकान नंबर 117/187H 1 में संजय श्यामदासानी का परिवार रहता था। परिवार के सदस्य दिवाली की पूजा के बाद मंदिर में दीया जलाकर सो गए। घर में गुरुवार की रात को लकड़ी के मंदिर में दीये से आग लगी और फिर देखते ही देखते ही ये आग पूरे घर में फैल गई। यह भी पढ़ें : UP के सिपाही ने मंगेतर के सामने खुद को गोली मारी, एक ही चौकी में तैनात थे दोनों… जानें मामला दम घुटने से हुई मौत घर में सो रहे पति संजय श्यामदासानी और उनकी पत्नी कनिका श्यामदासानी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि हाउस मेड छवि चौहान झुलस गई। पुलिस ने हाउस मेड को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। यह भी पढ़ें :  ‘जज पर दबाव बनाने की कोशिश…’, गाजियाबाद में क्यों भड़के वकील? चौंकाने वाली बातें आई सामने पुलिस मामले की कर रही जांच बताया जा रहा है कि जब घर में आग लगी थी, तब ये लोग गहरी नींद में थे, जिसकी वजह से वे घर से बाहर नहीं निकल पाए। पुलिस जांच कर रही है कि ये आग दीये से लगी या कोई और कारण है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Topics:

---विज्ञापन---