TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Kal ka Mausam: 22 राज्यों में घने कोहरे, 3 राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट, जानें IMD का ताजा अपडेट

Kal ka Mausam 6 january 2025: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 10 जनवरी तक घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 6 जनवरी को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से 5 जनवरी की रात को जारी अधिकारिक सूचना में 6 जनवरी के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

Credit: Social Media

Kal ka Mausam 6 january 2025: पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 6 जनवरी से 8 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी किए 6 जनवरी के मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक, उत्तराखंड और राजस्थान में 6 जनवरी से 8 जनवरी तक घने कोहरे और शीत लहर को लेकर वार्निंग जारी की गई है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 9-12 जनवरी तक, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 7 जनवरी तक, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल और झारखंड में 6 जनवरी और बिहार में 12 जनवरी तक घने से घना कोहरा छाया रह सकता है.

कोहरे के साथ शीतलहर का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 10 जनवरी 2026 तक सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. इसके अलावा 6 और 7 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर चल सकती है. 6 और 7 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, 6 जनवरी को मध्य प्रदेश, बिहार और गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल, 6 जनवरी से 9 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति बहुत संभव है. 8 जनवरी से 10 जनवरी तक पश्चिमी राजस्थान, 6 जनवरी से 10 जनवरी के दौरान पूर्वी राजस्थान्र, 6 से 8 जनवरी के दौरान छत्तीसगढ़, 6 और 7 जनवरी को झारखंड में ठंडे हवाएं चलने का अनुमान है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: दिल्ली NCR समेत 15 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें IMD का अपडेट

---विज्ञापन---

6 जनवरी को कहां-कैसा रहेगा मौसम

पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब में बेहद घना कोहरा पड़ने के आसार हैं. छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड और पंजाब में कुछ जगहों पर शीतलहर चल सकती है. बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति बहुत संभव है. असम और मेघालय, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर घना कोहरा बहुत संभव है.

55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंके आने की संभावना

श्रीलंका तट के साथ और उससे दूर, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के अधिकांश हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों, मन्नार की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों, कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 35 किमी प्रति घंटा से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंके आने की संभावना है. सोमालिया तट और आसपास के समुद्री क्षेत्रों में 45 किमी प्रति घंटे से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंके आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: ठंड का कहर: लखनऊ में नर्सरी से आठवीं तक स्कूल बंद, बड़े बच्चों के लिए बदला टाइम टेबल


Topics:

---विज्ञापन---