अखिलेश यादव से जुदा है अपर्णा की राय
बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के सभी नेता जहां संभलकर इस मुद्दे पर बयान दे रहे हैं, वहीं मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने खुलकर इस पर अपना पक्ष रखा है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में अपर्णा यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जिंदा होते तो वह INDIA का नाम बदलकर पूरी तरह से भारत किए जाने का समर्थन करते।विपक्ष को दी नसीहत
INDIA का नाम बदलकर भारत करने पर उन्होंने विपक्ष के नेताओं को घेरते हुए कहा कि उन्हें अपनी सोच बड़ी करनी चाहिए और सार्वजनिक बयान देने से पहले विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक राष्ट्रवादी नेता था और दूरदर्शी सोच के व्यक्ति थे। जाहिर है कि अगर नेता जी आज जिंदा होते तो निश्चित तौर पर INDIA का हटाकर देश का नाम पूरी तरह से भारत करने पर जोर देते। भाजपा नेता अपर्णा यादव ने विपक्ष को भी नसीहत दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर एक मत नहीं है।सादगी के लिए मशहूर सीएम ममता बनर्जी की कितनी बढ़ी सैलरी? विधायकों का वेतनमान 1 लाख के पार
अखिलेश बोले- भाजपा अपना ही नाम बदले डाले
---विज्ञापन---
इसी पोस्ट में अखिलेश यादव ने सुझाव दिया है कि अगर संकीर्ण सोचवाली भाजपा और उसके संगी-साथी किसी भाषा के शब्द को गुलामी का प्रतीक मानकर बदलना ही चाहते हैं तब तो सबसे पहले भाजपा को भी अपना एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए। अपने नाम में से अंग्रेज़ी का शब्द ‘पार्टी’ हटाकर स्वदेशी परंपरा का शब्द ‘दल’ लगाकर अपना नाम भाजपा से भाजद (भारतीय जनता दल) कर देना चाहिए।
---विज्ञापन---