---विज्ञापन---

Watch Video: किस गुनाह में जेल गई थी मुख्तार की बहू निखत? 188 दिन बाद आई बाहर तो छलके आंसू

UP News: उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निखत अंसारी को आखिरकार 188 दिन बाद गुरुवार रात को चित्रकूट जेल से रिहाई मिल गई। सुप्रीम कोर्ट ने मिली जमानत के आधार पर जेल प्रशासन ने निखत को रिहा किया गया है। इस दौरान निखत का एक साल का […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 18, 2023 12:30
Share :
Abbas Ansari, Nikhat Ansari, chitrakoot Jail

UP News: उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निखत अंसारी को आखिरकार 188 दिन बाद गुरुवार रात को चित्रकूट जेल से रिहाई मिल गई। सुप्रीम कोर्ट ने मिली जमानत के आधार पर जेल प्रशासन ने निखत को रिहा किया गया है। इस दौरान निखत का एक साल का बेटा, निखत का भाई और भाभी उन्हें लेने के लिए पहुंचे थे। रिहाई के वक्त निखत को सुरक्षा भी दी गई थी।

जेल में अवैध तरीके से करते थे मुलाकात

अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल में बंद थे। पत्नी निखत अंसारी बानो उनसे जेल में मिलने के लिए जाती थीं। आरोप है कि निखत अवैध रूप से जेल में मुलाकात करती थीं। 10 फरवरी को चित्रकूट के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने औचक छापा मारा था, जहां दोनों को जेल के कमरे में मिलते हुए पाया। इसके बाद हड़कंप मच गया था।

---विज्ञापन---

यहां देखें Video…

---विज्ञापन---

बेटा, भाई और भाभी पहुंचे जेल

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 10 बजे निखत का एक साल का बेटा, उनका भाई और भाभी अपने वकील के साथ चित्रकूट की रगौली जेल पहुंचे। यहां उन्होंने कागजी कार्यवाही पूरी की। इसके बाद रिहाई की प्रक्रिया शुरू हुई। जेल से बाहर आते ही निखत सबसे पहले अपने एक साल के बेटे से मिली। उसे गले लगाया। भावुक हो गई और आंसू छलक गए। इसके बाद निखते अपने भाई और भाभी के साथ प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।

सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

इस अवैध मुलाकात के बाद बड़े स्तर पर कार्रवाई हुई थी। निखत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तभी से निखत अंसारी जेल में बंद हैं। हाल ही में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, जो कोर्ट ने स्वीकार करते हुए निखत को राहत की है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 18, 2023 12:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें