---विज्ञापन---

BHU में एक और छात्रा से छेड़खानी: चार बदमाशों ने लड़की से की बदसलूकी, दोस्त को जमकर पीटा

IIT BHU Female Student molestation Case Update Another Girl Groped in Campus: पुलिस का कहना है कि कई संदिग्धों को उठाया गया है। आरोपी अलर्ट न हो जाएं, इसलिए अभी तक पहचान उजागर नहीं की गई है।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Nov 4, 2023 13:46
Share :
IIT-BHU,Varanasi Police, Btech Student Molestation Case
IIT-BHU

IIT BHU Female Student molestation Case Update Another Girl Groped in Campus: वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में बीटेक की छात्रा से बदसलूकी का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इस बीच एक और सनसनीखेज केस सामने आया है। जिस जगह छात्रा को बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेकर उसके कपड़े उतारे और उसे जबरन किस किया, उसी जगह 30 अक्टूबर को भी एक अन्य छात्रा के साथ छेड़खानी हुई थी। छात्र संसद के उपाध्यक्ष प्रणव ने आरोप लगाया कि चार बदमाश दो वाहनों पर आए। पीड़िता के मित्र की पिटाई की और उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद प्रॉक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई। दोनों घटनाएं एक ही जगह पर हुईं।

पुलिस बोली- हमने संदिग्धों को उठाया

प्रणव ने बताया कि 30 अक्टूबर को हुई घटना को लेकर पुलिस ने कुछ बदमाशों की पहचान की है। लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि कई संदिग्धों को उठाया गया है। आरोपी अलर्ट न हो जाएं, इसलिए अभी तक पहचान उजागर नहीं की गई है। उधर, समाजवादी पार्टी ने भी यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है। आरोप लगाया कि यूपी के शिक्षण संस्थानों में महिलाएं असुरक्षित हैं।

---विज्ञापन---

तीन दिन पहले 3 युवकों ने रात डेढ़ बजे की अश्लीलता

बुधवार (1 नवंबर) को बीटेक की 20 वर्षीय छात्रा अपनी सहेली के साथ हॉस्टल से किसी काम के लिए बाहर निकली थी। कैंपस में करमन बाबा मंदिर के पास तीन युवकों ने पहले टक्कर मारी। इसके बाद दोनों लड़कियों को अलग कर दिया। बदमाशों ने छात्रा को जबरन किस किया। उसके बाद कपड़े भी उतार दिए। फोटो खींचे और वीडियो बनाया। छात्रा जब बदमाशों के चंगुल से छूटी तो वह 20 मिनट तक प्रॉक्टर के आवास में छिपी रही। अगले दिन कैंपस में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

पुलिस और प्रशासन ने छात्रों से बात कर अनशन खत्म कराया। साथ ही कैंपस में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए जाने का भरोसा दिया। यह भी कहा कि आरोपियों को ऐसी सजा दी जाएगी कि वे हमेशा याद रखेंगे। फिलहाल अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: मुझे किस किया, वीडियो बनाया; BHU कैंपस में टहल रही छात्रा से मनचलों ने की छेड़खानी

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Nov 04, 2023 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें