TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

‘I love you too mammi, दुनिया जीने लायक नहीं’, UP में डिलीवरी बॉय ने दी जान

यूपी में एक डिलीवरी बॉय ने आत्म्हत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले डिलीवरी ने सुसाइड नोट छोड़ा। इसमें उसने अपनी मां को संबोधित करते हुए दुनिया और जीवन के बारे में अपनी नाराजगी व्यक्त की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

यूपी की राजधानी लखनऊ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक 20 साल के डिलीवरी बॉय हिमांशु ने सुसाइड करने से पहले एक के बाद एक पांच इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई, स्टोरी के बैकग्राउंड में एक डायलॉग चल रहा था, 'पता नहीं कि कलम से किस्मत लिखी है मेरी जब-जब खुश रहने की कोशिश करता हूं तब तक एक नया गम मिल जाता है, जब हम दुनिया से जाएंगे तो लोग खुश होंगे हैप्पी एंडिंग करके जाएंगे।'

जानकारी के मुताबिक थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के रहमतगंज का रहने वाला मृतक हिमांशु बीती देर रात शराब पीकर घर पहुंचा तो मां ने डांट दिया था इसके बाद वह घर से भाग जाने की बात कहने लगा मां रश्मि पालने दरवाजा बंद कर दिया इसके बाद वह छत पर गया और वहां से कूद कर बाहर निकल गया।

---विज्ञापन---

बाहर निकालने के बाद हिमांशु ने अपने दोस्तों को फोन करके कहा कि मैंने जहर खा लिया है, ये बात सुनते ही दोस्त ने पूछा कहां हो लेकिन कोई जवाब नहीं आया और उसके बाद दोस्त उसे ढूंढते हुए फैजुल्लागंज क्षेत्र में पहुंचे जहां हिमांशु बेहोशी की हालत में मिला परिजन भी पहुंचे तत्काल उसे ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पिज्जा शॉप में बैठे थे लड़का-लड़की, कुछ लोग आकर पूछने लगे जाति, कपल ने घबराकर दूसरी मंजिल से लगाई छलांग

हिमांशु के परिवार में मां,पिता और उसकी एक छोटी बहन है हिमांशु पिता प्राइवेट बस चलाते हैं हिमांशु ने सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मम्मी पापा मैं इस दुनिया में जीने के लायक नहीं हूं मैं जानता हूं कि आप हमसे बहुत प्यार करते हैं मैं अपने आप से अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं इसमें मेरे किसी दोस्त का हाथ नहीं है ना ही मेरे किसी परिवार वालों का हाथ है आई लव यू टू मम्मी अपना और छोटी बहन तनु का ख्याल रखना पापा का भी ख्याल रखना, विशाल मेरे मम्मी पापा का ख्याल रखना प्रियांशु तुमसे भी बोल रहा है दोस्त मेरे परिवार का ख्याल रखना।

आखरी में हिमांशु ने लिखा आई लव यू विशाल, आई लव यू प्रत्यूष,आई लव यू कारण, आई लव यू सौरभ भाई, आई लव यू पवन पापा आपसे मैं झूठ बोला था चांदी की चेन विशाल के पास नहीं है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस पूरे मामले की आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें: पहले बार में गए, फिर चलाई कार… CCTV में कैद नोएडा के युवराज के आखिरी पल, गड्ढे में गिरकर हुई थी मौत


Topics:

---विज्ञापन---