---विज्ञापन---

पति-पत्नी के बीच आई ‘वो’ तो रिश्ते में पड़ी दरार, दोबारा लौटने के लिए रखी अजीब शर्त

Husband Wife Extra Marital Affair Story Counselling UP:  यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित एक काउंसिलिंग केंद्र में पति-पत्नी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 30, 2023 10:45
Share :
Husband Wife Extra Marital Affair Story Counselling UP
Husband Wife Extra Marital Affair Story Counselling UP (Pic Credit - Google)

Husband Wife Extra Marital Affair Story Counselling UP:  यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित एक काउंसिलिंग केंद्र में पति-पत्नी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पहुंची पत्नी ने पति के सामने एक शर्त रखी हैं कि दोनों फोन पर महीनेभर तक बात करेंगे और अगर दोबारा प्यार हुआ तो ही वो ससुराल लौटेगी।

शादी के 4 महीने बाद ही अलग रहने लगी पत्नी

पत्नी का आरोप है कि शादी पहले उसका पति रोजाना फोन पर प्यारभरी बातें करता था। लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर रहा है। कपल की शादी को महज 8 महीने हुए हैं और पत्नी पिछले 4 महीने से मायके में रह रही हैं। कांउसिलिंग के दौरान पत्नी ने बताया कि पति की कोई गर्लफ्रेंड है जिसके कारण वो बदल गया है। हालांकि पति ने इस आरोप को नकार दिया है।

---विज्ञापन---

दोबारा प्यार हुआ तो लौटेगी ससुराल

अब रूठी पत्नी ने पति के सामने हैरान कर देने वाली शर्त रख दी हैं कि महीने भर तक फोन पर पहले जैसी बात करेंगे अगर दोबारा प्यार हुआ तो ही वो ससुराल लौटेगी। इतना ही नहीं पति पर पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है। पत्नी ने कहा कि दोबारा प्यार होने पर ही वो अपने रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 30, 2023 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें