---विज्ञापन---

पिटाई करवाने के बाद पत्नी बोली-तलाक चाहिए, नाराज पति ‘वीरू’ बन पानी की टंकी पर चढ़ा

Dispute between couple in Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपती में विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी ने पति से कहा कि उसे तलाक चाहिए। नाराज पति इसके बाद पानी की टंकी पर चढ़ गया और जमकर बवाल काटा। मामला जिले […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 18, 2023 16:58
Share :
Lakhimpur Kheri News, Palia News

Dispute between couple in Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपती में विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी ने पति से कहा कि उसे तलाक चाहिए। नाराज पति इसके बाद पानी की टंकी पर चढ़ गया और जमकर बवाल काटा। मामला जिले के पलिया कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। जो व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ा, वो टेहरा का रहने वाला कुलदीप है। जो यहां पर तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़कर बवाल करने लगा। जिसके बाद नीचे कूद जाने की धमकी देने लगा।

लोगों के सामने बार-बार किया ड्रामा

---विज्ञापन---

लोगों ने पहले तो कुलदीप को ऐसा करने से मना किया। लेकिन वह नहीं माना और मर जाने की बात कह बार-बार हंगामा करता रहा। जिसके बाद लोगों ने अधिकारियों को सूचित किया। ज्यादा बवाल होता देख मौके पर पलिया के एसडीएम कार्तिकेय सिंह पहुंच गए, जिन्होंने फोन के जरिए कुलदीप से संपर्क किया। जिसके बाद कुलदीप ने एसडीएम कार्तिकेय सिंह को जानकारी दी कि उसकी पत्नी कह रही है कि उसे तलाक चाहिए। कुलदीप ने एसडीएम को बताया कि वे दोनों लोग कुछ दिन पहले काम के सिलसिले में पंजाब गए थे। यहां पर एक युवक की मदद से पत्नी ने उसकी जमकर धुनाई की थी।

तलाक चाहिए तो पलिया आना होगा

---विज्ञापन---

पत्नी ने उसे घर से भी बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद वह अपने घर लौट आया था। सोमवार को पत्नी ने उसको फोन किया कि वह तलाक देगी। जिसके बाद वह काफी परेशान हो गया। अब इससे खफा होकर ही आत्महत्या के इरादे से अपनी जान देना चाह रहा है। इसके बाद एसडीएम ने लगभग एक घंटे की मान मनौव्वल करके कुलदीप को समझाया। जिसके बाद ही कुलदीप को टंकी से उतारने में अधिकारी कामयाब हुए। इसके बाद कुलदीप ने लोगों को नीचे आकर कहा कि पत्नी को तलाक चाहिए तो उसे पलिया आना होगा। वह पंजाब जाकर तलाक नहीं देगा। उसने एक आदमी के साथ मिलकर उसकी खूब पिटाई की है। अब उसे फोन कर वह तलाक का अल्टीमेटम दे रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 18, 2023 04:58 PM
संबंधित खबरें