---विज्ञापन---

बदायूं में स्कूल बस और वैन की टक्कर, 2 बच्चों समेत 3 की मौत, 16 बच्चे गंभीर घायल

 Badaun School Van accident यूपी के बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के हजरतपुर म्याऊ रोड पर गांव नवीगंज के पास सोमवार की सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो बच्चों समेत ड्राइवर की भी मौत हो गई।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 30, 2023 16:57
Share :

 Badaun School Van accident: यूपी के बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के हजरतपुर म्याऊ रोड पर गांव नवीगंज के पास सोमवार की सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सूचना के मुताबिक, हादसा बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस और स्कूल वैन में टक्कर होने की वजह से हुआ है। जिसमें दो बच्चों समते ड्राइवर की भी मौत हो गई है।  16 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वैन, गांव के एसआरपी इंग्लिश मीडियम स्‍कूल की बताई जा रही है। जबकि बस अलापुर थाना क्षेत्र के सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज जवाहर नगला म्याऊं की है।

हादसे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। जिले के आला अधिकारी भी घटनास्‍थल के लिए रवाना हो गए हैं। घायल बच्‍चों को नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया गया है।

---विज्ञापन---

बदायूं के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो बच्चों समेत ड्राइवर की भी मौत हो गई है। साथ ही 16 लोगों के घायल होने की खबर है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, हादसा बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस और स्कूल वैन में टक्कर होने की वजह से हुआ है। जानकारी के मुताबिक डाक्टर्स ने घायलों की संख्या बेहद गंभीर बताई। यह हादसा सोमवार सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर बदायूं के नवीगंज के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों वाहन की स्पीड काफी तेज थी और दोनों की भिड़ंत आमने-सामने से हुई है।

---विज्ञापन---

हादसे में तीन की मौत

मरने वालों में हर्षित (6) पुत्र ओमेंद्र, ओमेंद्र (25) निवासी गांव लभारी, खुशी (6) पुत्री प्रदीप है। ओमेंद्र ड्राइवर है। हर्षित उसका बेटा है। वैन कस्बा म्याऊं के एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज की बस गांवों से विद्यार्थियों को लेकर जा रही थी।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 30, 2023 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें