---विज्ञापन---

हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गजवा तुल हिंद से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार

मनोज पांडेय, लखनऊ: यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गजवा तुल हिंद से जुड़े आतंकी रिजवान खान को धर-दबोचा। जानकारी के अनुसार, रिजवान कुछ समय पहले उन्नाव की इनडार्गो मीट फैक्ट्री में गार्ड था। बीते कुछ समय से वह बिहार की मरहबा […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 2, 2023 19:04
Share :
Terrorist
Terrorist

मनोज पांडेय, लखनऊ: यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गजवा तुल हिंद से जुड़े आतंकी रिजवान खान को धर-दबोचा। जानकारी के अनुसार, रिजवान कुछ समय पहले उन्नाव की इनडार्गो मीट फैक्ट्री में गार्ड था। बीते कुछ समय से वह बिहार की मरहबा फ्रोजन फूड प्रोडक्ट में गार्ड के तौर पर काम कर रहा था।

सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठनों का प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप

रिजवान पर सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठनों का प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप है। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रेडिकल पोस्ट डाल रहा था। मूल रूप से वह जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। ये भी जानकारी सामने आई है कि वह प्रतिबंधित हथियार, आतंकियों की तस्वीरें और भारत विरोधी गाने शेयर करता था। रिजवान अंसार गजवातुल हिंद और हिजबुल मुजाहिदीन की सोच को आगे बढ़ा रहा था। जानकारी के अनुसार, रिजवान आतंकी संगठनों की जेहादी सोच से जुड़ गया था। एटीएस ने यूएपीए के तहत रिजवान को गिरफ्तार किया है।

---विज्ञापन---

अलकायदा, अंसार गजवा तुल हिंद से जुड़ा सद्दाम शेख गिरफ्तार

दूसरी ओर अलकायदा, अंसार गजवा तुल हिंद की विचारधारा से जुड़े सद्दाम शेख को भी गिरफ्तार किया गया है। मूल रूप से गोंडा का रहने वाला सद्दाम शेख फिलहाल बेंगलुरु में ड्राइवर था। सद्दाम सोशल मीडिया में आतंकी संगठनों के समर्थन में रेडिकल पोस्ट डाल रहा था। एटीएस मुख्यालय में पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

बुरहान वानी से प्रभावित

सद्दाम ने खुद को अंसार गजवातुल और हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी से प्रभावित बताया। उसके फोन से तमाम आतंकियों के फोटो, वीडियो बरामद किए गए हैं। वह सोशल मीडिया पर लोगों को जेहाद की विचारधारा से प्रभावित करता था। इसके साथ ही बाबरी मस्जिद के फैसले से नाराज सद्दाम इसका बदला भी लेना चाहता था। इसके साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि आपत्तिजनक पोस्ट के चलते सद्दाम का फेसबुक अकाउंट ब्लॉक भी हुआ था। वह हथियारों की ट्रेनिंग लेकर भारत में शरिया कानून लाना चाहता था। सद्दाम की डीपी में आईएसआईएस, लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों की फोटो भी मिलीं। वह पाकिस्तानी और कश्मीरी मिलिटेंट के संपर्क में था। यूएपीए कानून के तहत एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 02, 2023 07:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें