---विज्ञापन---

सर बहुत गंदे हैं, गलत जगह हाथ लगाते, मै स्कूल नहीं जाऊंगी…बच्ची ने मां को सुनाई टीचर के बैड टच की कहानी

शिक्षक स्कूल की छात्राओं को गंदी नियत से छूता था। उनको गलत जगह हाथ लगाता था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Feb 25, 2024 21:30
Share :

Teacher molests girl student:  खबर उत्तरप्रदेश से गुरू- शिष्य के रिश्ते को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। दरअसल मामला शाहजहांपुर के प्राथमिक विद्यालय का है। विद्यालय का एक शिक्षक स्कूल की छात्राओं को गंदी नियत से छूता था। उनको गलत जगह हाथ लगाता था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। टीचर की हरकतों से परेशान होकर एक बच्ची ने हिम्मत करके ये बातें अपनी मां को बता दीं। छात्रा के परिजन ने यह बात प्रधानपति को बताई। इसके बाद मामला बड़े अधिकारियों तक पहुंचा। इसके बाद आरोपी हेड टीचर को सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस ने टीचर के खिलाफ  पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

इधर-उधर टच करते है सर

विद्यालय की छात्रा ने पुलिस को बताया कि सर अपने केबिन में भी हम लोगों को बुलाते थे। गलत तरह से छूते थे। जिस पर लड़की ने अपने घर पर सारी बात बता दी। तब सर को उसके घरवालों ने बहुत डांटा था। सर ने उन लोगों से माफी मांगी थी, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से सर हम लोगों को परेशान करने लगे थे। हम लोग मना करते, तो जान से मारने की धमकी देते थे। हम लोगों को उनसे बहुत डर लगता था।

---विज्ञापन---

शिक्षक ने अपने बचाव में कहा

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी टीचर बार-बार माफी मांगता रहा। उसने कहा कि मुझसे गलती हो गई। अब से मै ये सब नहीं करूंगा। अपने बचाव मे टीचर ने बताया, कि मुझे पता नहीं एकदम से क्या हो जाता है? हम ये सब करना नहीं चाहते, अपने आप हो जाता है। पुलिस का मानना है, टीचर किसी वजह से डिस्टर्ब है। उसकी उम्र 37 साल है, मगर अभी तक उसकी शादी नहीं हुई है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

BSA से शिकायत की थी

प्रधानपति विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के अभिभावकों ने उनके पास आकर आरोपी हेड मास्टर की करतूत के बारे में बताया था। तब उन्होंने इसकी शिकायत BSA से की थी।  आरोपी बच्चियों के गलत तरीके से छूता था। उनकी मासूमियत का फायदा उठाता था। ऐसे लोगों को हम लोग गांव में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

---विज्ञापन---

विद्यालय के आसपास के लोगों ने बताया

विद्यालय के आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि हमारा तो शिक्षक से रोज सामना होता था। वो हम लोगों से रोज नमस्ते करते थे। कभी हम लोगों को सिर उठाकर नहीं देखा। पता नहीं बच्चियों के साथ कैसे ये सब कर दिया?

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

सीओ सदर अमित चौरसिया ने बताया, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया गया है। बच्चियों और उनके अभिभावकों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

(Tramadol)

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 15, 2023 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें