Uttarakhand weather update: लगातार हो रही बारिश से हरिद्वार की सड़कें जलमग्न हैं। बुधवार देर शाम धर्मनगरी के बरसाती नाले में कांवड़ियों का एक ट्रक बह गया। यह खौफनाक मंजर वीडियो में कैद हुआ है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लगातार 2 घंटे से हो रही बारिश के बाद हरिद्वार प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। कांवड़ियों को तेज बहाव पानी में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। बता दें इससे पहले आज दिन में गंगा जी के तेज बहाव में बहने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को बचाया गया था।
कई जगह जलभराव, ट्रैफिक बाधित
जानकारी के अनुसार 2 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार में जगह-जगह जल भराव हो गया है। यहां खड़खड़ी शमशान घाट के पास बरसाती नदी के रास्ते पर कई फीट पानी एकत्रित हो गया। इस बीच यहां खड़ा कावड़ियों का एक ट्रक गंगा में बह गया। बता दें इसके अलावा रानीपुर मोड़ पर भी बारिश का पानी जमा है, जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित है।