Haridwar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दंगल के लिए धर्मनगरी हरिद्वार तैयार हो चुकी है। यहां से इस बार दो पूर्व सीएम आमने-सामने हैं। इनके नाम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरीश रावत है। हरीश हरिद्वार के पूर्व सांसद भी रह चुके हैं। इस बार इस सीट से कांग्रेस ने उनके बेटे वीरेंद्र रावत को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल का टिकट काटकर त्रिवेंद्र सिंह रावत को मौका दिया। इस सीट पर लगातार दो बार से बीजेपी जीतती आ रही है।
वीरेंद्र रावत के सामने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती
वीरेंद्र रावत के सामने पिता हरीश रावत की विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती है। इस सीट से 2009 में हरीश सांसद चुने गए थे। उन्होंने बीजेपी के यतींद्रानंद गिरी को 1,27,412 मतों से हराया था। हरीश रावत को 3,32,235, जबकि यतींद्रानंद गिरि को 2,04,823 वोट मिले।
बीजेपी लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?
बीजेपी की निगाहें इस बार हरिद्वार से जीत की हैट्रिक लगाने पर टिकी हुई हैं। यहां से पिछली बार रमेश पोखरियाल ने कांग्रेस के अंबरीश कुमार को 2,58,729 वोटों से हराकर लोकसभा पहुंचे थे। रमेश को 6,65,674, जबकि अंबरीश कुमार को 4,06,945 वोट मिले थे। वहीं, 2014 में रमेश ने कांग्रेस की रेणुका रावत को 1,77,822 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी। उन्हें 5,92,320, जबकि रेणुका को 4,14,498 वोट मिले।