Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

हापुड़ में निकाह के छुआरों के लिए कटा बवाल, शादी का घर बना जंग का मैदान

Hapur News: हापुड़ में निकाह के छुआरों के लिए बारातियों के बीच जमकर मारपीट हुई। बारातियों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और कुर्सियों से हमला कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनमें से दो बारातियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

chuare nikah
मौ. शाहिद, हापुड़ Hapur News: हापुड़ के गांव पौपाई में निकाह के बाद जमकर बवाल हुआ है। बताया जा रहा है कि निकाह के छुआरों को लेने के लिए बारातियों में लाठी-डंडें चल गए। शादी का घर जंग का मैदान बन गया। बारातियों ने एक-दूसरे पर कुर्सियों से भी हमला किया। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हुए हैं। वहीं, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जमकर चले लाठी-डंडे थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गांव पौपाई है। इस गांव में जमशेद परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार को जमशेद की दो बेटियों की शादी थी। इस दौरान एक बारात दौताई और दूसरी बारात मेरठ से आई थी। शादी की रस्म चल रही थी। दोनों दूल्हों के परिजनों ने निकाह के बाद छुआरे बांटने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान छुहारे को लेकर दोनों पक्षों में छीना झपटी होने लगी। दोनों पक्षों में बहस भी शुरू हो गई, जो थोड़ी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। कुछ बाराती एक-दूसरे पर कुर्सियों से हमला करने लगे। किसी तरह गांव के बुजुर्ग लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस बीच किसी ने इस घटना का मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना का वीडियो वायरल वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे से मारपीट करते दिख रहे हैं। इस मारपीट में दोनों ही पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि डंडे चलने से मोहसिन, गुफरान, इमरान, रिफाकत और कासिम समेत कई बाराती घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके आने की भनक लगते ही मामूली बात को लेकर आपस में झगड़ने वाले मौके से रफूचक्कर हो गए। घायलों को पुलिस आनन फानन में सीएचसी ले गई, जहां परीक्षण के दौरान कासिम और मोहसिन की हालत गंभीर होती देख चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। जांच के बाद होगी कार्रवाई छुआरे बंटने के दौरान बारातियों में हुए संघर्ष के कारण मेहमानों समेत घरातियों में भगदड़ और अफरा तफरी मच गई। दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि संबंधित घटनाक्रम को लेकर जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---