TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

‘घर में घुसकर बचाई जान, खून ही खून, चीख पुकार’; 10 वीडियो में देखें हल्द्वानी में तबाही का भयावह मंजर

Haldwani Violence Videos Viral: मदरसा-मस्जिद ढहाए जाने के बाद हल्द्वानी में तबाही का वो मंजर देखने को मिला कि पुलिस वालों को भी अपनी जान बचानी पड़ी। वीडियोज में देखिए हिंसा और आगजनी...

हल्द्वानी में मदरसा और मस्जिद ढहाए जाने के बाद हिंसा और आगजनी से तबाही का मंजर देखने को मिला।
Haldwani Violence Videos Viral On Social Media: किसी तरह घर में घुसकर जान बचाई। लोग पत्थर पर पत्थर भाग रहे थे। गाड़ियां फूंक रहे थे। जिसने हमें घर में पनाह दी, उसे भी नहीं बख्शा। लोगों के सिर पर खून सवार था। सड़कों पर पत्थर बिखरे थे। पुलिस वालों के सिर फटे थे, खून की धारा बह रही थी। महिला पुलिस कर्मी जान बचाने के लिए चिल्ला रही थीं। मंजर इतना खौफनाक था कि लोग भी डर के मारे घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। यह भयावह तस्वीर शब्दों में बयां की, उस महिला पुलिस कर्मी ने जो खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर भी कहने लगे कि रक्षकों के ही भक्षक बनने लगे हैं लोग, यह कलयुग नहीं तो क्या है?

उपद्रवियों ने काटा बवाल, थाने को घेरकर किया पथराव

बता दें कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले का हल्द्वानी शहर में गुरुवार दोपहर से हिंसा और आगजनी हो रही है। अवैध मदरसा और मस्जिद गिराए जाने से लोग भड़क गए। उन्होंने उपद्रव मचाया और जमकर बवाल काटा। नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया। बचाव करते हुए टीम पुलिस थाने में घुस गई तो उपद्रवियों ने थाने को घेर लिया। उपद्रव कंट्रोल करने आए पुलिस कर्मियों पर पथराव किया। पुलिस की गाड़ियां और ट्रांसफार्मर जला दिए। हालात देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इलाके में धारा 144 और कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए। साथ ही उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने को भी का दिया। आइए आपको वीडियोज में दिखाते हैं हल्द्वानी में हिंसा का भयावह मंजर...                  


Topics:

---विज्ञापन---