---विज्ञापन---

Viral Video: दावत में फूफा जी को नहीं मिला मटर-पनीर, फिर हुआ ऐसा बवाल कि पड़ गए जान के लाले

Viral Video: शादियों में आपने कुछ रिश्तेदारों को ज्यादातर रूठते हुए देखा ही होगा। इनमें सबसे पहला नाम होता है फूफा जी का और दूसरा नाम होता है जीजा जी का। लेकिन रूठने पर बड़ा बवाल हो जाए, ये काफी कम देखा होगा। यूपी (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) से ऐसा ही मामला सामने आया […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 10, 2023 15:59
Share :
groom fufa not get matar paneer in wedding ruckus hit everyone guests fight in baghpat uttar pradesh video viral

Viral Video: शादियों में आपने कुछ रिश्तेदारों को ज्यादातर रूठते हुए देखा ही होगा। इनमें सबसे पहला नाम होता है फूफा जी का और दूसरा नाम होता है जीजा जी का। लेकिन रूठने पर बड़ा बवाल हो जाए, ये काफी कम देखा होगा।

यूपी (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां शादी में फूफा जी को मटर-पनीर (Matar Paneer) नहीं मिला तो बवाल हो गया। पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

---विज्ञापन---

बड़ौत के गांव में गई थी बारात, खाना देख बाराती नाराज 

जानकारी के मुताबिक मामला बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र का है। यहां के एक मैरिज होम में बुधवार शाम को बारात आई थी। दुल्हन पक्ष की ओर से दावत का इंतजाम किया गया। बताया गया है कि दावत के खाने में मटर-पनीर नहीं था। इस बात को लेकर कथित तौर पर दूल्हे के फूफा जी समेत बाराती नाराज हो गए।

यहां देखें वीडियो

बुजुर्गों ने शांत कराया, पर नहीं माने लोग

दावत स्थल पर हंगामा होने लगा। देखते ही देखते मारपीट की नौबत आ गई। दोनों पक्षों के बुजुर्गों ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ और आखिरकार बवाल हो गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे, चप्पल-जूते और बेल्ट चल गईं। काफी देर तक दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

---विज्ञापन---

पुलिस ने फटकारी लाठियां, तब भागे बवाली

सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भी लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर पुलिस लाठियां फटकारना शुरू कर दिया। बवाली भीड़ को तितर-बितर किया। मटर-पनीर को लेकर हुई इस मारपीट की वहां खड़े किसी शख्स ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Feb 10, 2023 03:59 PM
संबंधित खबरें