TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में समस्याओं की भरमार, बिल्डर भर रहे जेब, निवासियों पर पड़ रही मार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज 1, अजनारा होम्स, लाॅ रेजिडेंसिया, गैलेक्सी राॅयल समेत कई अन्य सोसायटी के बेसमेंट में पानी भर गया है। ईकोविलेज 1 के निवासियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज 1, अजनारा होम्स, लाॅ रेजिडेंसिया, गैलेक्सी राॅयल समेत कई अन्य सोसायटी के बेसमेंट में पानी भर गया है। ईकोविलेज 1 के निवासियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। एक दर्जन से अधिक गाड़ियां पानी में डूब गई है। बेसमेंट में तालाब जैसी स्थित बन गई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बिल्डर जेब भर रहे है और निवासियों पर मार पड़ रही है।

कौन देगा गाड़ी खराब का खर्च
निवासियों ने सवाल किया है कि ईकोविलेज 1 सोसायटी में एक दर्जन से गाड़ियां पानी में डूब गई। सभी गाड़ियों में तकनीकी खराबी आ गई है। गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है। ऐसे में गाड़ियों में मोटा खर्च लगेगा। निवासियों ने सवाल उठाया है कि गाड़ी का खर्च कौन देगा। इसका जवाब अभी तक निवासियों को नहीं मिला है।

---विज्ञापन---

हर साल होती है समस्या
बारिश के मौसम में हर साल इस तरह की समस्या सोसायटी में होती है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में रहने वाले लोगों के सामने कई तरह की चुनौती है। एक तरफ उनको भारी भरकम मेंटेनेंस देना पड़ता है, दूसरी तरफ सुविधा के नाम पर उनको परेशान किया जाता है। बेसमेंट में पानी भरने की समस्या अब आम हो गई है।

---विज्ञापन---

नहीं होता समाधान
सोसायटी में होने वाली इस तरह की समस्या का समाधान समय पर नहीं हो पाता है। इस वजह से निवासियों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। निवासियों ने सुरक्षा आडिट की मांग की है। सुरक्षा आडिट होने से उनको पता चल सकेगा कि जिस बिल्डिंग में वह रहे है वह सुरक्षित है या नहीं।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बिजली कटौती से हाहाकार, गर्मी में कटी पूरी रात


Topics:

---विज्ञापन---