TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Greater Noida News: दीपावली की रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटी में लगी आग, समय पर पाया गया काबू

Greater Noida News: दीपावली पर सोमवार रात हुई आतिशबाजी के दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटी में आग लगने की घटना सामने आई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स, निराला एस्टेट, स्प्रिंग मिडोस समेत 5 सोसासयटी के फ्लैट में आग लगने की घटना हुई. गनीमत रही कि किसी मामले में कोई जनहानि नहीं हुई.

Greater Noida News: दीपावली पर सोमवार रात हुई आतिशबाजी के दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटी में आग लगने की घटना सामने आई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स, निराला एस्टेट, स्प्रिंग मिडोस समेत 5 सोसासयटी के फ्लैट में आग लगने की घटना हुई. गनीमत रही कि किसी मामले में कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है.

राॅकेट और स्काई लैंटर्न से आग की आशंका

जिन फ्लैट में आग लगी है उनमें राॅकेट और स्काई लैटर्न से आग लगने की आशंका है. इससे संबंधित पोस्ट एक्स पर की गई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक्टिव रहने वाले समाजसेवी अभिषेक कुमार ने इस संबंध में चिंता जताई है.

---विज्ञापन---

खुद बालकनी में चढ़ गए लोग

सोमवार की रात फ्लैट में जब आग लगी तो पीड़ित घर बर्बाद होने के डर से खुद बालकनी में चढ़ गए. फायर की टीम भी मौके पर पहुंची. हालांकि उससे पहले ही लोगों ने खुद ही आग बुझा ली थी.

---विज्ञापन---

पिछले साल भी लगी थी आग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यह कोई पहली बार नहीं है जब आग लगी है. पिछले साल भी आतिशबाजी के दौरान कई फ्लैट में आग लगी थी. हर बार दीपावली के दौरान ऐसे मामले सामने आते है. ऐसे मामले लोगों की जान से खिलवाड़ करते है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में नाली के विवाद में दारोगा और छात्र की हत्या, तीन घायल


Topics:

---विज्ञापन---