TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट अटकी, महिला हुई बेहोश, 45 मिनट तक नहीं मिली मदद

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की रात लिफ्ट एक बार फिर से आफत बन गई। लिफ्ट 12वीं मंजिल से सीधे 5वीं मंजिल पर आकर रूक गई। नो तो उसका दरवाजा खुल रहा था न वह चल रही थी। महिला ने खूब शोर मचाया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की रात लिफ्ट एक बार फिर से आफत बन गई। लिफ्ट 12वीं मंजिल से सीधे 5वीं मंजिल पर आकर रूक गई। नो तो उसका दरवाजा खुल रहा था न वह चल रही थी। महिला ने खूब शोर मचाया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। महिला 45 मिनट तक मदद की गुहार लगाने के बाद बेहोश हो गई। वह करीब 30 मिनट तक बेहोश रही। इस घटनाक्रम के बाद मेंटेनेंस की लापरवाही उजागर हुई है। नाराज सोसायटी के निवासियों ने थाने पहुंचकर विरोध दर्ज कराया है।

15वीं मंजिल पर खुली लिफ्ट
सोसायटी की लिफ्ट में महिला अमिता 13 मंजिल पर जाने के लिए सवार हुई। रास्ते में लिफ्ट अटक रही। वह शोर मचाती रही लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अंत में कर्मचारियों की मदद से महिला को 15वीं मंजिल से रेस्क्यू करके लिफ्ट से बाहर निकाला गया। यह कोई पहली बार नहीं है जब लिफ्ट फंसी हो। 4 अगस्त को भी सोसायटी में लिफ्ट फंसी थी।

---विज्ञापन---

एक ही लिफ्ट चलती है
सोसायटी में लिफ्ट की स्थिति पिछले कई दिनों से दयनीय बनी हुई है। इस बात को लेकर बीते दिनों निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। अब ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है। निवासियों का आरोप है कि सोसायटी के अधिकतर टाॅवर ऐसे है जहां एक ही लिफ्ट चलती है।

---विज्ञापन---

कई बार कर चुके है शिकायत
सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि इससे पहले 4 बार सोसायटी में ऐसी ही घटना हो चुकी है। वह हर बार पुलिस से शिकायत करते है। उसके बावजूद स्थित जस की तस बनी हुई है। बिल्डर की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बिल्डर प्रेम का आज भी खामियाजा भुगत रहे खरीदार, CAG की रिपोर्ट में खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---