---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में कचरे से बनेगा ईंधन, बायो CNG प्लांट का निर्माण शुरू

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए अब शहर के कचरे से न केवल फ्यूल बनेगा, बल्कि इससे प्राधिकरण को अच्छी कमाई भी होगी।

Author Reported By : Mohmad Yusuf Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 12, 2025 08:44
Greater Noida Authority
Greater Noida Authority

ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में प्राधिकरण ने बड़ी पहल की है। ग्रेटर नोएडा के कचरे को डिस्पोज करने के लिए प्राधिकरण ने रिलायंस बायो एनर्जी कंपनी को बायो सीएनजी प्लांट बनाने के लिए अस्तौली (Astauli Village) में लगभग 11 एकड़ जमीन लीज पर दी है। जमीन पर पजेशन भी दिया गया है। शुक्रवार से रिलायंस बायो एनर्जी ने प्लांट का निर्माण शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण की तरफ से 300 टन रोजाना गीले कूड़े को प्रोसेस करने के लिए आरएफपी निकाला गया था। रिलायंस बायो एनर्जी कंपनी ने भी इसमें हिस्सा लिया। आरएफपी के जरिए रिलायंस बायो एनर्जी को इस प्रोजेक्ट को बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

प्राधिकरण को मिलेगी रॉयल्टी 

रिलायंस एनर्जी को ग्रेटर नोएडा के अस्तौली गांव में जमीन लीज पर दी गई है। अथॉरिटी की एसीईओ (ACEO) लक्ष्मी वीएस ने बताया कि रिलायंस बायो एनर्जी इस प्लांट पर कचरे को प्रोसेस कर बायो सीएनजी गैस बनाएगी, जो कि व्हीकल्स में फ्यूल के रूप में इस्तेमाल हो सकेगी। इसके साथ ही कचरे को प्रोसेस करने के एवज में प्राधिकरण को 225 रुपये प्रति टन की रॉयल्टी मिलेगी।

---विज्ञापन---

प्लांट के लिए RPF जारी 

300 टन प्रतिदिन कचरे को प्रोसेस करने के लिए प्राधिकरण को कोई खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा। यह प्लांट डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी (CEONG) रवि कुमार का कहना है कि इस प्लांट के लगने से ग्रेटर नोएडा में कचरे को प्रोसेस करने की समस्या हल होगी। इससे ईंधन भी मिलेगा और प्राधिकरण को आमदनी भी होगी।

ये भी पढ़ें-  हत्या कर भागा कातिल, 6 हजार किमी तक पीछे पड़ी रही पुलिस; पकड़ा गया तो बताई चौंकाने वाली वजह

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Reported By

Mohmad Yusuf

First published on: Apr 12, 2025 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें