TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा में बारिश बनी आफत, कही गिरा प्लास्टर तो कही गिर गया सोसायटी का छज्जा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बारिश इन दिनों आफत बन गई है। दो नए मामले सामने आए है जहां घटिया निर्माण क्वालिटी के चलते प्लास्टर व छज्जा गिर गया। पहला मामला सेक्टर म्यू 1 में बने जनता फ्लैट का है दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी की 6 एवेन्यू का है।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बारिश इन दिनों आफत बन गई है। दो नए मामले सामने आए है जहां घटिया निर्माण क्वालिटी के चलते प्लास्टर व छज्जा गिर गया। पहला मामला सेक्टर म्यू 1 में बने जनता फ्लैट का है दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी की 6 एवेन्यू का है। दोनों मामलों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। निवासियों ने आक्रोश जताया है।

फ्लैट के अंदर गिरा प्लास्टर
गौर सिटी सोसायटी में फ्लैट के अंदर सीपेज के चलते बारिश के दौरान प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि जब प्लास्टर गिरा तो वहां कोई मौजूद नहीं था। यदि वहां कोई मौजूद रहता तो हादसा बड़ा हो सकता था। ऐसे में निवासियों ने निर्माण क्वालिटी पर सवाल उठाए है। लोगों का कहना है कि उनसे रकम तो पूरी ली गई, लेकिन सुविधा नहीं मिल पा रही है।

---विज्ञापन---

जनता फ्लैट का छज्जा गिरा
म्यू 1 सेक्टर में बने जनता फ्लैट के कामन एरिया का छज्जा बृहस्पतिवार को गिर गया। यहां पर 50 से ज्यादा फ्लैट है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए जनता फ्लैट का निर्माण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा करवाया गया था। ऐसे में यहां पर छज्जा गिरने से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है।

---विज्ञापन---

सुरक्षा आडिट की मांग
लोगों ने मांग की है कि दोनों की बिल्डिंग का सुरक्षा आडिट होना चाहिए। सुरक्षा आडिट होने से पता चल जाएगा कि बिल्डिंग कितनी सुरक्षित है। हर साल बारिश के मौसम में ऐसे हादसे होते है जिससे लोगों को जान का डर सताता है।

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों के जाल में फंसा नोएडा का इंजीनियर, आईपीओ में भारी मुनाफे का झांसा देकर 44 लाख की ठगी


Topics:

---विज्ञापन---