ग्रेटर नोएडा में एक पुलिसकर्मी ने दंपति के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें, डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी की बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह को डीसीपी ने इस मामले में निलंबित किया है। यह पूरा मामला थाना बीटा 2 क्षेत्र का है।
वहीं, पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिपाही को निलंबित किया गया है। सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की है। फेज-1 थाने पर तैनात सिपाही को निलंबित किया गया है, जबकि दूसरे पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
सोशल पर वायरल मारपीट का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो नोएडा के बख्तियारपुर गांव का है, जिसमें आरोपी पुलिसकर्मी स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर रहा है। उसे एक अन्य पुलिसकर्मी रोकने और समझाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वह उसके साथ भी धक्का-मुक्की करते दिखाई दिया।
ग्रेटर नोएडा में पुलिसवाले ने महिला को थप्पड़ जड़ा, वीडियो वायरल होते ही सस्पेंड @news24tvchannel #greaternoida pic.twitter.com/nukdFZpQRo
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) April 30, 2025
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि सनी बलियान सिपाही कुछ दिन पहले फेज-1 थाने में आमद कराई थी। शनिवार की रात वह बख्तियारपुर गांव में एक ढाबा पर खाना खाने पहुंचा। जहां उसकी ढाबे पर मौजूद कुछ लोगों से बहस हो गई और मारपीट हुई। जब मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए सिपाही सनी बलियान को निलंबित कर दिया है। जबकि मारपीट में शामिल दूसरे पक्ष के तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर चारधाम यात्रा शुरू, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब