Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Nikki Murder Case आगरा व चंडीगढ़ के लैब में भेजे गए वायरल 5 वीडियो, सामने आएगा सच

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुए निक्की मर्डर केस में वायरल 5 वीडियो की सच्चाई जानने के लिए उनको आगरा व चंडीगढ़ लैब भेजा गया है। यह वायरल वीडियो बने अलग दिन और वायरल अलग दिन किए गए। ऐसे में पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वायरल वीडियो का सच क्या है।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुए निक्की मर्डर केस में वायरल 5 वीडियो की सच्चाई जानने के लिए उनको आगरा व चंडीगढ़ लैब भेजा गया है। यह वायरल वीडियो बने अलग दिन और वायरल अलग दिन किए गए। ऐसे में पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वायरल वीडियो का सच क्या है। केस में यह अहम साक्ष्य साबित होगा। लैब रिपोर्ट आने के बाद उसको जांच में शामिल किया जाएगा।

बना कब वायरल कब
लैब की रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि वीडियो कब बना है वीडियो को वायरल किसने किया इसके अलावा कई ऐसे सवाल है जिनके तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर वीडियो वायरल के पीछे मकसद क्या है जब पुलिस कार्रवाई कर रही है तो ऐसा क्यों हो रहा है

---विज्ञापन---

क्या है निक्की मर्डर केस
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव निक्की व कंचन दो बहन ससुराल में रहती थी। निक्की की शादी विपिन व कंचन की शादी विपिन के भाई रोहित से हुई थी। निक्की व विपिन के बीच सब कुछ ठीक नहीं था। दोनों के बीच अक्सर मारपीट होती थी। 21 अगस्त को आग लगने की वजह से निक्की की मौत हो गई। आरोप है कि निक्की को आग उसके पति विपिन ने लगाई है। वही विपिन के घरवालों ने वीडियो वायरल करके कहा है कि आग निक्की ने खुद लगाई। घटना के समय विपिन घर के बाहर दुकान पर था। वह सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: मौत से पहले निक्की ने बेटे को कराया था होमवर्क, अंतिम सांस तक निभाया मां होने का धर्म


Topics:

---विज्ञापन---