TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा में बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, परिजन बोले-शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से प्रशासनिक लापरवाही का एक हैरान करने वाला सामने आया है। यहां बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से युवक की मौत हो गई। पढ़े ग्रेटर नोएडा से प्रवीण विक्रम सिंह की रिपोर्ट...

बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत (News24 GFX)
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की जान जाने का मामला सामने आया है। दनकौर कोतवाली में तैनात होमगार्ड के भाई की मौत के बाद बिजली निगम की लापरवाही के संबंध में शिकायत की गई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पूर्व में भी उनके द्वारा कई बार इस संबंध में शिकायत की गई, लेकिन संबंधित विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हाई वोल्टेज लाइन का तार टूट कर गिरा

रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अनवरगढ़ गांव में हाई वोल्टेज लाइन का तार जा रहा है। यह तार अनीश के घर के ऊपर से जा रहा था बुधवार सुबह घर के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन के तार टूट कर गिर गए। इसमें अनीस बुरी तरह से झुलस गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। लोगों का आरोप है बिजली निगम की लापरवाही के चलते ही तार टूट कर गिरा है।

अनीश का भाई है होमगार्ड

इस घटना में जान गवाने वाले अनीश का भाई होमगार्ड वासिल कोतवाली में तैनात है। हादसे के बाद वह तुरंत भाग कर घर पहुंचा, लेकिन तब तक उसके भाई की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद से होमगार्ड को झकझोर कर रख दिया है।

लंबे समय से नहीं हुई थी मरम्मत

अनवरगढ़ गांव के लोगों का आरोप है कि हाई वोल्टेज लाइन जर्जर हो गई थी। उसकी मरम्मत करने के लिए कई बार बिजली निगम से शिकायत की गई, लेकिन शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। यदि शिकायत पर सुनवाई हुई होती तो अनीश की जान नहीं जाती। मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों के सामने चुप्पी साध ली है। यह भी पढ़ें: Axiom-4 के शुभांशु शुक्ला की कामयाबी के पीछे किसका हाथ, जानें क्या बोलीं मां आशा शुक्ला

3 दिन पहले भी गई थी 2 की जान

ग्रेटर नोएडा की यमुना सिटी में सेक्टर 25 में बिल्डर की साइट पर काम करते दौरान ग्लास लगाने वाले दो युवक आमिर और सोहैल की मौत हो गई थी। दोनों का पैर फिसल गया था। दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में भी लापरवाही सामने आई थी। अब लगातार दूसरा मामला लापरवाही के चलते जान जाने का सामने आया है।


Topics:

---विज्ञापन---