Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Greater Noida News: यमुना सिटी में जापानी और कोरियन सिटी बसाने की तैयारी तेज, 4 हजार हेक्टेयर का बनेगा लैंडबैंक

Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आगामी वर्षों में निवेश और औद्योगिक विकास को गति देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्राधिकरण करीब 4 हजार हेक्टेयर भूमि का लैंडबैंक तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है।

yamuna authority
Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आगामी वर्षों में निवेश और औद्योगिक विकास को गति देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्राधिकरण करीब 4 हजार हेक्टेयर भूमि का लैंडबैंक तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है। इस जमीन का उपयोग जापानी और कोरियन सिटी जैसी अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक परियोजनाओं की स्थापना के लिए किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को भी इसी लैंडबैंक में बसाया जाएगा।

किसानों की सहमति जरूरी

किसानों से सहमति लेकर सुनियोजित ढंग से जमीन खरीदी जाएगी। जैसे ही जमीन का अधिग्रहण पूरा होगा। जापानी और कोरियन निवेशकों के लिए विशेष क्षेत्रीय क्लस्टर विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कई विदेशी कंपनियां इस योजना में रुचि दिखा चुकी हैं। उन्होंने इन्वेस्ट यूपी पोर्टल के माध्यम से शासन और यीडा से संपर्क साधा है।

अधिग्रहण की प्रक्रिया में जुटा यीडा

वर्तमान में यीडा सेक्टर 8, 10, 29, 30, 32 और 33 समेत कई सेक्टरों में अधिग्रहण की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। इन क्षेत्रों में आने वाले समय में औद्योगिक और आवासीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ सेक्टर 18 और 20 में उन आवंटियों के लिए भी राहत की खबर है जिन्हें कई साल पहले प्लॉट अलॉट तो हुए थे, लेकिन अब तक कब्जा नहीं मिल सका था। प्राधिकरण ने ऐसे लंबित मामलों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा एग्री एक्सपोर्ट हब, विदेश पहुंचेंगे यूपी के कृषि उत्पाद  


Topics:

---विज्ञापन---