TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Greater Noida News: बासी चारा देख भड़के Deputy CM, गौ पालकों की ली क्लास

Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर जनपद के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को नोएडा के सेक्टर-14ए स्थित गौआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में रखी गई व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। खासतौर पर गायों के चारे की क्वालिटी पर सवाल उठाए।

Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर जनपद के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को नोएडा के सेक्टर-14ए स्थित गौआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में रखी गई व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। खासतौर पर गायों के चारे की क्वालिटी पर सवाल उठाए।

खुद की चारा की जांच

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा और जिलाधिकारी मेघा रूपम भी मौजूद रही। उपमुख्यमंत्री ने स्वयं गायों को चारा खिलाया और फिर नाद में रखे चारे की गुणवत्ता की जांच की। चारे को हाथ में लेकर सूंघने के बाद उन्होंने पाया कि वह बासी और क्वालिटी अच्छी नहीं है।

---विज्ञापन---

भैंस तो शायद खा ले, गाय नहीं

उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि भैंस तो शायद इसे खा ले लेकिन अगर इसमें जरा सी भी दुर्गंध होगी तो गाय इसे छुएगी भी नहीं। चारा खराब मिलने पर उपमुख्यमंत्री ने गौ पालकों की कड़ी क्लास ली। उनके सवालों के सामने पालक बगले झांकते नजर आए। उपमुख्यमंत्री ने मौके पर ही सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए और कहा कि गौ संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

---विज्ञापन---

समीक्षा करने आए थे

दौरे के बाद मीडिया से बात करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि वह जनपद में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा के लिए आए है। उन्होंने गौआश्रय स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि यहां गायों के रख-रखाव की व्यवस्था तो ठीक है लेकिन हर जगह सुधार की गुंजाइश होती है। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए है।

जिम्स का लिया जायजा

दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान जिम्स का जायजा लिया। देखा कि यहां समय पर इलाज मिल रहा है या नहीं। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी सुविधा को परखा। इसके बाद वह जीबीयू में कार्यकर्ताओं से मिले। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अधिकारी उनसे नहीं मिलते है। यह कहते हुए कार्यकर्ता के आंसू निकल गए। डिप्टी सीएम ने स्कूलों का निरीक्षण भी किया।

ये भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मल्टीमाॅडल कार्गाे में अनाथ युवाओं को मिलेगी नौकरी, Air India एसएटीएस देगी ट्रेनिंग


Topics:

---विज्ञापन---