ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में अचानक से भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। छात्राएं चिल्लाने लगीं और इधर-उधर भागने लगीं। छात्राएं अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से नीचे कूद पड़ीं। इस घटना को लेकर वीडियो भी सामने आया है। आइए जानते हैं कि अन्नपूर्णा हॉस्टल में कैसे लगी आग?
ग्रेटर नोएडा के जिस अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में आग लगी थी, उसमें 160 छात्राएं मौजूद थीं। पूरे हॉस्टल में धुआं फैल गया था, जिससे सांस देने में दिक्कत हो रही थी। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। धुआं अधिक होने की वजह से दमकल विभाग के कर्मी भी बीए सेट पहनकर अंदर दाखिल हुए और फंसी हुई लड़कियों को बाहर निकाला।
यह भी पढे़ं : बीजेपी विधायक के चाय के ऑर्डर पर भड़का पंचायत अधिकारी, भरी बैठक में कर दी बेइज्जती
#Watch #Noida अन्नपूर्णा हॉस्टल में AC फटने से आग लगी। हॉस्टल में करीब 160 छात्राएं मौजूद थी। इस दौरान कई छात्राएं हॉस्टल के सेकेंड फ्लोर से कूद गईं। #Video pic.twitter.com/PwrmnwVWLB
---विज्ञापन---— News & Features Network (@newsnetmzn) March 28, 2025
सोशल मीडिया पर आगजनी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हॉस्टल के कमरे की बालकनी से आग की लपटें बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं। दूसरी बालकनी में दो लड़कियां नजर आ रही हैं और नीचे खड़े कुछ लोग कह रहे हैं कि कूद जाओ, कूद जाओ। एक लड़की ने छलांग लगा दी, जबकि दीवार पर लकड़ी की एक सीढ़ी भी थी। दूसरी लड़की ने अपने आप को संभालते हुए आराम से सीढ़ी पर पैर रखी और नीचे उतर गई।
एसी के कंप्रेशन फटने से लगी आग
जमीन पर गिरी छात्रा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, क्योंकि उसे चोटें लगी हैं। बताया जा रहा है कि एसी के कंप्रेशन फटने से आग लगी। आगजनी के दौरान धमाके की आवाज आ रही थी। आगजनी की घटना को लेकर अब स्थानीय प्रशासन जांच करेगा कि हॉस्टल में आग बुझाने के लिए उपकरण मौजूद थे या नहीं।
यह भी पढे़ं : राणा सांगा को लेकर गद्दार जैसे शब्द का प्रयोग करना आसमान में थूकने जैसा- अजय सिंह विधायक