---विज्ञापन---

Gorakhpur News: टीचर ने UKG के बच्चे को पीटकर तोड़ा हाथ, क्लास में कागज का जहाज बनाकर उड़ा रहा था

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक टीचर ने यूकेजी में पढ़ने वाले बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसका हाथ तोड़ दिया। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह क्लास में कागज का जहाज बनाकर उड़ा रहा था। आरोप है कि टीचर ने उसे उल्टा लटका दिया था। पुलिस ने […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 17, 2023 19:55
Share :
Gorakhpur News, Dust To Crown School Gorakhpur, Gorakhpur School, Gorakhpur Police, Teacher Beaten UKG Student, Paper Ship
प्रतीकात्मक इमेज।

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक टीचर ने यूकेजी में पढ़ने वाले बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसका हाथ तोड़ दिया। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह क्लास में कागज का जहाज बनाकर उड़ा रहा था। आरोप है कि टीचर ने उसे उल्टा लटका दिया था।

पुलिस ने बच्चे की मां की शिकायत पर स्कूल के प्रिंसपल, टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया, बच्चे का हाथ फ्रैक्चर है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

---विज्ञापन---

स्कूल का टॉपर है सार्थक

यह पूरा मामला कैंट इलाके के कूड़ाघाट गौतम गुरूंग चौक स्थित डस्ट टू क्राउन स्कूल का है। मोहदृदीपुर शिवाला नगर की रहने वाली मासूम की मां पुष्पा ने बताया कि उनके पति हरेंद्र ठेला चलाकर परिवार का भरण- पोषण करते हैं। उन्होंने अपने 5 साल के बेटे सार्थक का एडमिशन डस्ट टू क्राउन स्कूल में कराया था।

सार्थक क्लास UKG में पढ़ता है। सार्थक पढ़ाई में काफी होनहार है और वह अभी UKG में पढ़ता है। एग्जाम में उसने स्कूल में भी टॉप किया था।

---विज्ञापन---

दोस्त के साथ मिलकर बनाई थी जहाज

आरोप है कि सार्थक स्कूल गया था। क्लास में उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर कागज की जहाज बनाई। फिर दोनों ने मिलकर क्लास में ही जहाज उड़ा दी। दोनों को ऐसा करते हुए प्रिंसिपल और टीचर ने देख लिया। दोनों ने मिलकर मासूम की पिटाई शुरू कर दी। बच्चे को स्कूल में उल्टा लटका कर इतना मारा कि उसका हाथ टूट गया।

इतना ही नहीं, स्कूल में एडमिशन के दौरान मासूम के माता-पिता ने प्रबंधन को यह भी बताया था कि सार्थक को बचपन से ही ब्रेन की समस्या है। उसके ब्रेन का ऑपरेशन भी हो चुका है। यह जानते हुए भी दोनों ने मिलकर मासूम की पिटाई की। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें: UP: गोरखपुर में यज्ञ के दौरान बौराया हाथी, नानी-नाती और महिला को सूंड से उठाकर पटका, फिर रौंदकर मार डाला

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Feb 17, 2023 07:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें