TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Gorakhpur News: एजेंसी संचालक से 3 लाख की लूट, कार से ऑयल गिरने का झांसा दिया था 

गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपोर्ट: गोरखपुर में ऑटो एजेंसी संचालक से जालसाजों ने 3.50 लाख रुपए समेत लैपटॉप, पर्स और चार्जर लूट लिया। कार से घर लौट रहे संचालक को जालसाजों ने उनकी कार से मोबिल गिरने का झांस दिया था। जब संचालक अपनी कार से नीचे उतरे उस समय बदमाशों ने वारदात को […]

Crime
गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपोर्ट: गोरखपुर में ऑटो एजेंसी संचालक से जालसाजों ने 3.50 लाख रुपए समेत लैपटॉप, पर्स और चार्जर लूट लिया। कार से घर लौट रहे संचालक को जालसाजों ने उनकी कार से मोबिल गिरने का झांस दिया था। जब संचालक अपनी कार से नीचे उतरे उस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे

घटना कैंट इलाके के काली मंदिर के पास गुरुवार की रात हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही जालसाजों को पकड़ लिया जाएगा।

एजेंसी से घर लौट रहे पीड़ित

शहर के सिविल लाइंस के गंगोत्री बिहार कॉलोनी के रहने वाले मनोज मातेनहेलिया ने ‌पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है, गुरुवार की रात करीब 9 बजे वह अपने बेटे सत्यम और ड्राइवर के साथ मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एजेंसी से घर लौट रहे थे। अभी वह काली मंदिर के पास पहुंचे तो वहां दो बाइक सवारों ने उन्हें इशारा कर रोक लिया।

पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही 

कार रूकते ही युवकों ने ड्राइवर से कहा, आपकी कार से मोबिल गिर रहा है। ड्राइवर समेत सभी कार से उतर गए और गाड़ी चेक करने लगे। लेकिन, कार में कहीं भी मोबिल नहीं गिर रहा था। इस दौरान मौके पर फायदा देख जालसाजों ने कार में रखा कैश और सामान उड़ा दिया। जब मनोज वापस आकर कार में बैठे तो देखे कि सामान गायब है। चेक करने पर रुपए भी गायब मिले। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामला दर्ज कर मामले में आगे की जांच कर रही।


Topics:

---विज्ञापन---