Ghaziabad News: गाजियाबाद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। रविवार तड़के गाजियाबाद के तीन थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान बदमाशों से सामना हो गया। इस दौरान बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। संबंधित थाना पुलिस ने घायल हुए बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
NCR से गाड़ियों चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
सहायक पुलिस अयुक्त श्वेता यादव ने बताया कि रविवार तड़के थाना लिंक रोड पुलिस रेलवे पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध ब्रेजा और स्विफ्ट गाड़ी आती हुई दिखाई दी। इस पर पुलिस टीम ने दोनों कारों को रुकने का इशारा किया गया, मगर कार चालकों ने कार नहीं रोकी। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा दोनों गाड़ियों का पीछा करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों गाड़ियों में सवार बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों कार सवार चालकों के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों की पहचान फारूक और शाहनवाज के रूप में हुई है। आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं, जो दिल्ली NCR में गाड़ियों को चोरी करते हैं। पकड़े गए आरोपी फारूक पर कुल 19 और शाहनवाज पर उत्तराखंड और यूपी के कई जिलों में 13 मुकदमे दर्ज हैं।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- ‘मुझे माफ कर दो बाबूजी, मुझसे गलती हो गई’, गोली लगने के बाद गिड़गिड़ाने लगा बदमाश, UP पुलिस ने किया एनकाउंटर
---विज्ञापन---
कवि नगर पुलिस ने पकड़े तीन बदमाश
कवि नगर के एसीपी भास्कर वर्मा के अनुसार, रविवार तड़के कवि नगर थाना पुलिस टीम थाने के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने बाइक और कार सवार कुछ संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, मगर उन्होने वाहन नहीं रोके। जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गुड्डू और हेम सिंह पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इस दौरान पुलिस टीम ने दोनों घायलों सहित तीसरे बदमाश मोनू शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों पर लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से तमंचे, कारतूस, स्विफ्ट गाड़ी, बाइक और नेपाली करेंसी भी बरामद हुई है।
बापूधाम पुलिस ने दबोचे दो बदमाश
कवि नगर के एसीपी भास्कर वर्मा के अनुसार, बापूधाम थाना पुलिस टीम रविवार रात थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया, मगर बाइक सवारों ने बाइक रोकने के बजाए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे बदमाश को मौके से गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान रवि और राजू को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान रवि के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा लुटेरा, गोली लगने से हुआ घायल