TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

‘तेरी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे..’, गाजियाबाद से BJP विधायक ने IAS अफसर को दी वार्निंग

गाजियाबाद के लोनी से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर का विवादित बयान सामने आया। पुलिस द्वारा कलश यात्रा रोके जाने पर विधायक ने IAS अफसर को दी खुली धमकी साथ में विवादित टिप्पणी की।

bjp mla Nand Kishor Gurjar threatens ias officer
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद लोनी क्षेत्र बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने आपत्तिजनक बयान की वजह से विवादों में आ गए हैं। गुरुवार को रामकथा से पहले उनके द्वारा निकाली गई कलश यात्रा को यूपी पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान विधायक और उनके समर्थकों और पुलिस के बीच थोड़ी धक्का-मुक्की हो गई और इसमें विधायक के कपड़े भी फट गए। गुस्से से आग बबूला हुए नंदकिशोर गुर्जर ने सरेआम IAS अफसर को वॉर्निंग दे दी और ललकारा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीजेपी विधायक ने दी चुनौती

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सरेआम चुनौती देते हुए कहा कि कलश यात्रा खत्म होने दो फिर यूपी पुलिस को बताता हूं। चीफ सेक्रेटरी अगर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो कथा के बाद गाजियाबाद यूपी पुलिस तेरी गोलियां होंगी हमारा सीना होगा। इस बयान के बाद नंदकिशोर के समर्थकों ने तालियां बजानी शुरू कर दी जिससे विधायक और भी ज्यादा ताव में आ गए। यह भी पढ़ें: अक्षरधाम से बागपत सिर्फ 25 मिनट में, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का पहला चरण पूरा गाजियाबाद से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा– "चीफ सेक्रेटरी अगर तेरी मां ने दूध पिलाया है, ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना...तेरी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे" pic.twitter.com/0K36k3zUu2 — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 20, 2025  

योगी ने बोलने के लिए क्या था मना

नंदकिशोर गुर्जर ने जैसे ही गोलियों वाली बात कही तो उनके समर्थकों ने ताली बजा उनका उत्साह बढ़ाया। इसके बाद विधायक ने कहा बहम तैयार हैं, 28 तारीख के बाद समय चीफ सेक्रेटरी का होगा। माननयी योगी ने हमसे मना किया था कि बोलना नहीं है। हम इसलिए चुप थे, लेकिन पुलिस अन्याय कर रही थी। मेरे कार्यकर्ताओं को यहां तक की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा, और मैं चुप रहा। उन्होंने एक कार्यकर्ता को पैसे लेकर छोड़ा।

महिला कार्यकर्ता के साथ की मारपीट

नंदकिशोर ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हमारी बहन सरिता चौधरी के साथ मारपीट की। योगी जी ने बोलने के लिए मना किया था, इसलिए मैं तब भी नहीं बोला। उन्होंने गुस्से में कहा की मैं चीफ सेक्रेटरी को चुनौती देना चाहता हूं कि अगर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो कथा के बाद गाजियाबाद की कोई भी जगह तय कर लेना। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी और सुनीता विलियम्स का उबर कनेक्शन! सामने आई रेयर तस्वीर


Topics:

---विज्ञापन---