---विज्ञापन---

किशोरी को बंधक बनाकर युवक ने लूटी इज्जत, बाहर दोस्त ने की रखवाली; मां को कमरे में निर्वस्त्र मिली बेटी

Ghaziabad gang rape case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। दो युवक जबरदस्ती लड़की को अपने साथ लेकर गए थे। एक युवक ने दरवाजा बंद करके उससे रेप किया। दूसरा युवक घर के बाहर पहरा देता रहा। लड़की की मां मौके पर पहुंच गई।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 18, 2023 13:07
Share :
Uttar Pradesh Crime News, Uttar Pradesh News

Ghaziabad gang rape case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। मामला मसूरी एरिया का है। इसी इलाके के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी के साथ वारदात हुई है। किशोरी अपनी ताई के घर जा रही थी। सोमवार को दो युवक उसको जबरदस्ती एक घर में ले गए। वहां उससे बंधक बनाकर दरिंदगी की गई। इस दौरान एक आरोपी घर के बाहर खड़ा हो गया। वह पहरा देता रहा, दूसरा युवक किशोरी के साथ अंदर शर्मनाक काम करता रहा।

किशोरी जब ताई के घर नहीं पहुंची, तो उसकी मां ने तलाश शुरू की। मां ने पहरा दे रहे युवक को देखा। फिर अपनी बेटी को कमरे में दूसरे लड़के के साथ देखा। लड़की बिना कपड़ों में थी। जिससे रेप किया जा रहा था। मां को किशोरी ने आपबीती बताई। मां ने बताया कि सोमवार दोपहर दो बजे 15 साल की लड़की अपनी ताई के घर जाने के लिए निकली थी। रास्ते में उसे अमन और दानिश मिल गए। दोनों आरोपी किशोरी को जबरदस्ती अपने पुराने घर में ले गए।

---विज्ञापन---

कमरे में आते ही मां के गले लग गई बेटी

यहां दानिश ने उसकी बेटी का मुंह बंद कर रेप किया। अमन ने कमरे के बाहर खड़े होकर रखवाली की। उनकी बेटी की तलाश में वह आ रही थी। कमरे के बाहर अमन दिखा। जिससे बेटी के बारे में पूछा गया, तो आरोपी घबरा गया। इसी दौरान कमरे से बेटी की चीख-पुकार सुनाई दी। उसने अमन से दरवाजा खोलने को कहा। लेकिन अमन ने नहीं खोला। फिर आरोपी को हटाकर दरवाजा खोला, तो अंदर बेटी और दानिश दिखे।

यह भी पढ़ें-शब्द हत्याकांड: सौतेली मां और सहेली ने 20 मिनट दबाया गला, मरने के बाद छोड़ा; YouTube से सीखा मर्डर का तरीका

---विज्ञापन---

किशोरी मां को देखते ही उसके गले लग गई। किशोरी ने बताया कि दानिश ने उससे गलत काम किया। अमन ने गलत काम करने में उसकी मदद की। इसके बाद महिला बेटी को लेकर अपने घर पहुंची और पति को वारदात के बारे में बताया। पति ने पुलिस के पास जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस की ओर से कहा गया है कि मामले की जांच की जा रही है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 18, 2023 01:07 PM
संबंधित खबरें